दस गिरफ्तार किशनगंज उत्पाद विभाग की टीम ने शनिवार की रात विभिन्न चेक पोस्टों में शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध जांच अभियान चलाया. जिसमें शराब पीने के आरोप में नौ लोगों को पकड़ा. शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया. कार्रवाई में उत्पाद निरीक्षक हैदर अली के अलावा अन्य शामिल थे. पकड़ा गया युवक बंगाल से शराब लेकर आ रहा था. शराब के साथ पकड़े गए युवक को रविवार को मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि शराब पीने व बेचने वालों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

