पोठिया किशनगंज के नव निर्वाचित विधायक कमरूल होदा ने शनिवार को विजयी जुलूस निकालकर आमजनों के प्रति आभार व्यक्त किया. जुलूस पिपला चौक से शुरू होकर बेलवा हाट, खरखरी, गेरामारी, छत्तरगाछ, गलगलिया पुल, चिचुवाबाड़ी, तैयबपुर, पोठिया, नौकट्टा, कुशियारी, नीमला गांव, गोरखाल, टिपिझारी, चनामना, जालु चौक होते हुए पोठिया कांग्रेस कार्यालय पहुंचा. पूरे मार्ग में समर्थकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. रोड शो के दौरान विभिन्न चौक-चौराहों पर लोगों ने फूलमाला पहनाकर श्री होदा का गर्मजोशी से स्वागत किया. पूरे मार्ग में उत्साह और जश्न का माहौल देखने को मिला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

