8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अर्राबाड़ी गांव में लगा नया ट्रांसफार्मर

प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 4 के अर्राबाड़ी गांव में मंगलवार को विद्युत विभाग द्वारा एक नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया.

पहाड़कट्टा. प्रखंड के रायपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या 4 के अर्राबाड़ी गांव में मंगलवार को विद्युत विभाग द्वारा एक नया विद्युत ट्रांसफार्मर लगाया गया. प्रभात खबर के 29 अप्रैल के अंक में छपी खबर ट्रांसफार्मर खराब, अर्राबाड़ी में विद्युत आपूर्ति बाधित के छपने के बाद मंगलवार को नया ट्रांसफार्मर संबधित विभाग द्वारा लगाया गया है. जिससे अर्राबाड़ी ग्रामवासी अब खुश है. बता दें कि विद्युत ट्रांसफार्मर खराब होने से दर्जनों घरों में पिछले चार दिनों से विद्युत आपूर्ति ठप थी. बिजली नहीं रहने के कारण लोगों को गर्मी सहित अन्य प्रकार की समस्याओं से रूबरू होना पड़ रहा था. जिसकी शिकायत ग्रामीणों ने जेई से किया था लेकिन इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा था. खबर छपने के बाद विद्युत विभाग हरकत में आई और कर्मियों को भेजकर 63 केवी का एक नया ट्रांसफार्मर लगाया गया. उपभोक्ताओं ने सोमवार को खराब विद्युत ट्रांसफार्मर के स्थल पर प्रदर्शन कर जनहित के मद्देनजर प्रभात खबर समाचार पत्र के माध्यम से जिला पदाधिकारी विशाल राज एवं स्थानीय विधायक इजहारुल हुसैन से नये ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की थी. मौके पर राजा बाबू, तनवीर आलम, अनवर आलम, अब्दुल करीम, तारिक आलम, मंजर आलम, राहुल,आलम अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel