टेढ़ागाछ. भारत-नेपाल सीमा पर पेकटोला एसएसबी कैंप के जवानों और टेढ़ागाछ थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में नेपाल जेल से फरार एक नेपाली युवक को भारतीय क्षेत्र में पकड़ा गया. गिरफ्तारी पिलर संख्या 154 से लगभग 200 मीटर भीतर भारतीय सीमा क्षेत्र में की गई. पकड़े गए युवक की पहचान सूरज कामत, पिता सहेन्द्र कामत, ग्राम टीलियान पोखरि, वार्ड संख्या 3, जिला मोरंग (विराट नगर), नेपाल के रूप में हुई है. एसएसबी सूत्रों के अनुसार आरोपित नेपाल के आमबाड़ी होते हुए ई-रिक्शा और पैदल चलते-चलते भारतीय सीमा में प्रवेश कर गया था. जानकारी के मुताबिक सूरज कामत नेपाल के जुवेनाइल होम, विराट नगर (मिल्क फार्म) से फरार हुआ था, जहां वह बाली चुराने के आरोप में बंद था. नेपाल में फैली अराजकता का फायदा उठाकर वह वहां से भाग निकला और भारतीय सीमा में छिपने की कोशिश कर रहा था. इस कार्रवाई में एसएसबी जवानों के साथ टेढ़ागाछ थानाध्यक्ष इजहार आलम, अपर थानाध्यक्ष रितेश कुमार, सब-इंस्पेक्टर विकास कुमार और मनीषा कुमारी भी शामिल थे. अपर थानाध्यक्ष रितेश कुमार ने बताया कि बुधवार रात लगभग 10 बजे गश्ती के दौरान संदिग्ध रूप से घूमते हुए युवक को देखा गया. पूछताछ करने पर उसने जेल से भागने की बात स्वीकार की. गिरफ्तार युवक के संबंध में नेपाल स्थित गौरीगंज पुलिस को सूचित कर दिया गया है. अधिकारी ने बताया कि आरोपित को विधिवत प्रक्रिया पूरी करने के बाद शाम तक नेपाल पुलिस के सुपुर्द कर दिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

