प्रसूता को गलत ग्रुप का ब्लड चढ़ाने से हुई मौत घटना के बाद चिकित्सक व कर्मी बोर्ड व बैनर चिपाकर हुआ फरार परिजनों ने छिपाकर रखे गये बैनर को किया बरामद शहर के मारवाड़ी कालेज रोड के वार्ड नं एक इमाम नगर में स्थित है नर्सिंग होम शाहपुर ग्वालपोखर की निवासी थी प्रसूता मेरुना बेगम किशनगंज किशनगंज में एक बार फिर अवैध नर्सिंग होम ने प्रसूता महिला की मौत का मामला संज्ञान में आया है. शहर के मारवाड़ी कॉलेज रोड वार्ड नंबर एक में स्थित इमाम नगर में संचालित गॉड ब्लेस नर्सिंग होम में गलत ग्रुप के ब्लड और गलत इंजेक्शन देने के कारण बीती रात मेरुना बेगम, पति नूर आलम, शाहपुर ग्वालपोखर निवासी प्रसूता की मौत हो गई. घटना के बाद गॉड ब्लेस नर्सिंग होम के डॉक्टर और कर्मी बीती रात नर्सिंग होम में ताला लगा कर फरार हो गए. इससे परिजन आक्रोशित हो गये और हंगामा करने लगे. वहीं प्रसूता की मौत के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. इस घटना के बाद नर्सिंग होम में ताला जड़ दिया गया और डॉक्टर का बोर्ड भी गायब कर दिया गया. इसके बाद परिजनों ने छत में छुपा कर रखे गये डॉक्टर के बोर्ड को बाहर निकाला. अवैध रूप से चल रहे गॉड ब्लेस नर्सिंग होम का एक छोटा बैनर मिला, जिसमें डॉ महेश कुमार, डॉ गौरी रानी, डॉ गौहर ताज बेगम, डॉ राजीव कुमार रतन, डॉ अरविंद कुमार, डॉ एम एन अख्तर का नाम अंकित है. मृतक प्रसूता के भाई मो अयुब ने बताया कि दो दिन पहले गॉड ब्लेस नर्सिंग होम में प्रसूता को भर्ती करवाया गया था. भर्ती करने के बाद सीजर कर बच्चे का डिलीवरी हुआ. उसके बाद गॉड ब्लेस नर्सिंग होम के डॉक्टर ने कहा कि ब्लड की कमी है तो क्लिनिक के कर्मचारियों ने गलत ग्रुप के ब्लड और गलत इंजेक्शन प्रसूता को लगा दिया. जिसके तुरंत बाद ही शनिवार की शाम को प्रसूता की अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. तबीयत बिगड़ता देख नर्सिंग होम के कर्मचारी के द्वारा इलाज के लिए पूर्णिया लेकर जा रहा था. इसी दौरान बीती रात प्रस्तुत मरीज की मौत हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

