18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहादुरगंज में एनडीए कार्यकर्ताओं ने स्थानीय प्रत्याशी देने की उठायी मांग

विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के बाहरी प्रत्याशी घोषित होने से नाराज भाजपाइयों से मिलने विधानसभा प्रवासी प्रभारी दिल्ली के विधायक अशोक गोयल गुरुवार को बहादुरगंज पहुंचे.

बहादुरगंज. विधानसभा चुनाव में एनडीए की तरफ से लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के बाहरी प्रत्याशी घोषित होने से नाराज भाजपाइयों से मिलने विधानसभा प्रवासी प्रभारी दिल्ली के विधायक अशोक गोयल गुरुवार को बहादुरगंज एवम जिला पार्षद खुशो देवी के शहर स्थित आवास पर सभी रूठे कार्यकर्ताओं की सोच से रूबरू हुए. जहां बहादुरगंज विधानसभा के भाजपा प्रभारी पंकज कुमार मानू भी मौजूद थे. मौके पर प्रभारी प्रवासी विधायक श्री गोयल ने अपने अंदाज में कार्यकर्ताओं को समझाने – बुझाने की कोशिश की एवं वर्तमान परिस्थिति में मिल – जुलकर चुनावी जंग में साथ खड़े होने की अपील की. उन्होंने चुनाव सिंबल के मुद्दे को शीर्ष नेतृत्व का निर्णय बताया. स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कहा कि किसी बाहरी प्रत्याशी को दिया जाना उचित नहीं. बेहतर होगा समय रहते ही इस विधानसभा चुनाव में जमीन से जुड़े गठबंधन के किसी भी कार्यकर्ता को सिंबल प्रदान की जाये. ताकि नेतृत्व के लक्ष्य के अनुरूप यहां राजनीतिक सफलता मिल सकें एवम सरकार के गठन में हम भी भागीदार बन सकें. इस दौरान जिला पार्षद खुशो देवी , जिला महामंत्री लखनलाल पंडित , भाजपा जिला कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष शकील अख्तर राही , अल्पसंख्यक मोर्चा के इस्माइल आजाद, नवीन झा, उत्तम सिन्हा, जीवन ठाकुर, नगर भाजपा अध्यक्ष किसलय सिन्हा , प्रखंड भाजपा अध्यक्ष अनिल कुमार, नगर पार्षद सितुल सिन्हा, राजीब सिन्हा, पुसलाल सिंह, टेढ़ागाछ प्रखंड भाजपा अध्यक्ष देव मोहन सिंह, सदन सिन्हा सहित दर्जनों भाजपाई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel