15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम के पूर्णिया दौरे को लेकर एनडीए की बैठक आयोजित, बैठक में केन्द्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, मंत्री लेसी सिंह हुए शामिल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया में सीमांचल और कोसी वासियों को बड़ी सौगात देने वाले है. पीएम के दौरे को लेकर एनडीए नेताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है.

किशनगंज.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी 15 सितंबर को पूर्णिया में सीमांचल और कोसी वासियों को बड़ी सौगात देने वाले है. पीएम के दौरे को लेकर एनडीए नेताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है. विधान सभा चुनाव से पूर्व होने वाले पीएम की रैली को ऐतिहासिक बनाने के लिए एनडीए के नेताओं द्वारा जोर शोर से तैयारी की जा रही है. उसी क्रम में गुरुवार को किशनगंज शहर के दिगम्बर जैन भवन में पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के दौरे को लेकर समीक्षात्मक बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया. आयोजित समीक्षात्मक बैठक में जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, बिहार सरकार में मंत्री लेसी सिंह सहित अन्य नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान सभी ने जिले के चारों विधान सभा सीट पर एनडीए उम्मीदवारों को जिताने का संकल्प लिया. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री सौगात ले कर आ रहे है. पूर्णिया एयरपोर्ट पर दुनिया का कोई भी जहाज उतर सकता है. कटिहार में बरारी से साहिबगंज तक पुल बन रहा है जिसके बाद झारखंड के लोग भी पूर्णिया एयरपोर्ट से यात्रा करेंगे. आज दुनिया में भारत का मान और सम्मान बढ़ा है. पहले के प्रधानमंत्री विदेश में झुक कर मांगते थे लेकिन पीएम मोदी आंख में आंख मिलाकर बात करते हैं. आपने देखा कि चीन यात्रा के दौरान रूस के राष्ट्रपति पीएम मोदी का 15 मिनट तक इंतजार करते रहे. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने दुनिया का मान बढ़ाया है. दोनों बजट में बिहार को दिल खोल कर उन्होंने दिया. मखाना की खेती करने वाले को बाजार मिले इसके लिए काम किया गया. पटना से पूर्णिया एक्सप्रेस वे सड़क बनेगा जिसके बाद चार घंटे में लोग पूर्णिया पहुंचेंगे. उन्होंने कहा कि जीएसटी में कटौती करके दिवाली का सौगात दिया गया. वहीं जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सभा में शामिल होने की अपील करते हुए कहा की पूर्णिया से कभी हवाई जहाज उड़ेगा कभी किसी ने सोचा था क्या. पटना से भी अधिक सफल पूर्णिया का एयरपोर्ट आने वाले समय में होने वाला है. उन्होंने कहा कि लालटेन वाला कभी कुछ दिया है, बाजार में अब लालटेन कहा मिलता है. अगले पांच साल में एक करोड़ लोगों को रोजगार दिया जाएगा और सीमांचल में उद्योग का जाल बिछेगा. वहीं मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में पूरे बिहार में विकास की बयार बह रही है।बिना भेद भाव के सड़क, शिक्षा सहित तमाम क्षेत्रों में कार्य हो रहा है. आधी आबादी के लिए सरकार ने अहम फैसला लिया है. हर परिवार की एक महिला को दस हजार रुपए देने का ऐतिहासिक फैसला लिया गया है. साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उपलब्धियों से सभी को अवगत करवाया गया. कार्यक्रम में मुख्य रूप से बिहार राज्य खाद्य आयोग के अध्यक्ष प्रहलाद सरकार, पूर्व विधायक नौशाद आलम, पूर्व विधायक गोपाल अग्रवाल, पूर्व विधायक सिकंदर सिंह, शिशिर दास, नप अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, लोजपा नेता मो कलीमुद्दीन, वरीय भाजपा नेता सुशांत गोप, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, प्रो बुलंद अख्तर हाशमी, मिसबाहउद्दीन बुखारी सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel