9.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहुउद्देशीय कृत्रिम गर्भाधान प्रशिक्षण का शुभारंभ

पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी में भारत सरकार के राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत ग्रामीण भारत के बहुउद्देशीय कृत्रिम गर्भाधान टेक्नीशियन (मैत्री) प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ चंद्रहास एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

पहाड़कट्टा.पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान महाविद्यालय अर्राबाड़ी में भारत सरकार के राष्ट्रीय गोकुल मिशन के तहत ग्रामीण भारत के बहुउद्देशीय कृत्रिम गर्भाधान टेक्नीशियन (मैत्री) प्रशिक्षण का शुभारंभ सोमवार को महाविद्यालय अधिष्ठाता डॉ चंद्रहास एवं जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ सतीश कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया. डॉ चंद्रहास ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कृत्रिम गर्भाधान से संबंधित प्रशिक्षण को सफलतापूर्वक प्राप्त कर स्वरोजगार में लगने एवं ग्रामीण क्षेत्र में पशुधन के विकास हेतु कार्य करने के महत्व को रेखांकित किया. मुख्य अतिथि डॉ सतीश कुमार ने प्रशिक्षणार्थियों को इस महत्वपूर्ण प्रशिक्षण के लिए बधाई देते हुए उन्हें पशुधन के विकास में एक महत्वपूर्ण कड़ी बताया. डॉ नीलम कुशवाहा कोर्स-कोआर्डिनेटर ने बताया कि ग्रामीण भारत में शिक्षित युवाओं को स्वरोजगार देने और पशुधन उत्पादकता बढ़ाने के लिए मैत्री कार्यकर्ता के रूप में प्रशिक्षित किया जाता है, जो पशुपालकों के घर जाकर कृत्रिम गर्भाधान और प्राथमिक पशु चिकित्सा सेवाएं प्रदान करते है. ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉ नैंसी जसरोटिया ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को महाविद्यालय द्वारा एक माह का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा जो की 5 जनवरी से 3 फरवरी तक चलेगा एवं एक बैच में 30 मैत्री प्रशिक्षु शामिल है. इस अवसर पर डॉ राजू , डॉ प्रत्युष एवं डॉ अभिषेक के साथ-साथ अन्य संकाय सदस्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel