पहाड़कट्टा. पोठिया के पूर्व प्रखंड प्रमुख एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता तैयब हुसैन का निधन शनिवार की देर रात सिलीगुड़ी स्थित एक निजी अस्पताल में हो गया. वे कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. निधन की खबर मिलते ही उनके अंतिम दर्शन को ले पोठिया प्रखंड के सैकड़ो लोग उनके पैतृक आवास उदगारा गांव पहुंचे. जहां रविवार की दोपहर उन्हें करबला उदगारा स्थित कब्रगाह में सुपुर्द-ए-खाक किया गया. ईधर पूर्व प्रमुख तैयब हुसैन के निधन पर किशनगंज सांसद डॉ मो जावेद आजाद, विधायक इजहारुल हुसैन, राजद जिलाध्यक्ष कमरुल हुदा, पूर्व प्रमुख मो जाकिर हुसैन, एआइएमआइएम नेता मो तसीरउद्दीन, पूर्व मुखिया जमशेद आलम, अधिवक्ता शम्स आगाज, बीस सूत्री सदस्य रकीब आलम सहित सैकड़ो लोग जनाजे की नमाज में शामिल होकर पीड़ित परिजनों को शोक संवेदना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

