किशनगंज ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते के तहत 28 अक्टूबर को असम से भागी एक नाबालिग लड़की को किशनगंज आरपीएफ की टीम ने सोमवार को किशनगंज रेलवे स्टेशन में ट्रेन से बरामद किया है. नाबालिग लड़की को सीडब्ल्यूसी के समक्ष प्रस्तुत किए जाने के बाद चाइल्ड लाइन को सौंप दिया. मिली जानकारी के अनुसार बरामद नाबालिग लड़की किसी को लेकर असम राज्य के अपने घर से निकल गई थी. इसकी सूचना किशनगंज आरपीएफ को दी गई. सूचना मिलने पर ट्रेन के किशनगंज पहुंचते ही ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने नाबालिग लड़की को किशनगंज स्टेशन पर उतार लिया. आरपीएफ निरीक्षक एचके शर्मा ने बताया कि नाबालिग लड़की को ट्रेन से बरामद किया गया है. नाबालिग लड़की के परिजनों को सूचना दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

