22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कनकई नदी पर निसंदरा-असुराघाट के बीच उच्च स्तरीय पुल निर्माण का लेऑउट प्रस्तावित स्थल से दूर किये जाने को ले डीएम को सौंपा ज्ञापन

बिहार राज्य पूल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा किशनगंज जिला के बहादुरगंज प्रखण्ड अन्तर्गत कनकई नदी पर निशन्द्रा असुरा घाट के बीच उच्च स्तरीय पूल निर्माण का लेआउट प्रस्तावित स्थल के बजाय अन्य स्थल पर करने की मांग को लेकर जिप प्रतिनिधि के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम विशाल राज से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

किशनगंज.बिहार राज्य पूल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा किशनगंज जिला के बहादुरगंज प्रखण्ड अन्तर्गत कनकई नदी पर निशन्द्रा असुरा घाट के बीच उच्च स्तरीय पूल निर्माण का लेआउट प्रस्तावित स्थल के बजाय अन्य स्थल पर करने की मांग को लेकर जिप प्रतिनिधि के नेतृत्व में जनप्रतिनिधियों के प्रतिनिधिमंडल ने डीएम विशाल राज से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. डीएम को सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि बिहार राज्य पूल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा बहादुरगंज प्रखण्ड अन्तर्गत कनकई नदी पर निशन्द्रा असुरा घाट के बीच उच्च स्तरीय पूल का निर्माण किया जाना है. निविदा प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात पूल निर्माण हेतु संवेदक एवं विभागीय अभियंताओं की मिली भगत के द्वारा प्रस्तावित स्थल (लोकेशन), मिट्टी जाँच स्थल, डी० पी० आर० स्थल के बजाय अन्य स्थल पर लेआउट कर दिया गया है जो न तो तकनीकी रूप से सही है और न ही व्यावहारिक व भौतिक रूप से सही है. ज्ञापन में कहा गया है कि पूल निर्माण का मुख्य उद्देश्य था उपेक्षित एवं बाढ़ प्रभावित निशन्द्रा पंचायत एवं दुर्गापुर बनगामा पंचायत एवं टेढ़ागाछ प्रखंड के बैगाना पंचायत को सीधे बिशनपुर बाजार, प्रखण्ड मुख्यालय एवं जिला मुख्यालय से जोड़ना, ताकि बाढ़ के समय में भी उक्त पंचातयों की सम्पर्कता जिला मुख्यालय एवं प्रखंड मुख्यालय से बनी रहे। साथ ही प्रस्तावित स्थल पर पूल बनने से मौलाना असरारूल हक एक्प्रेस वै एवं झाला-निशन्द्रा सड़क जो 23 किमी लम्बी है आपस में जुड़ जायेंगे. इससे जिला प्रशासन को भी टेढ़ागाछ प्रखण्ड मुख्यालय जाने का एक अतिरिक्त मार्ग मिल जायेगा. यदि प्रस्तावित लोकेशन से हटाकर पूल का निर्माण किया जायेगा तो उक्त पंचायतों के लोगों की परेशानी जस की तस बनी रह जायेगी जबकि निशन्द्रा गाँव के लोग स्वेच्छा से अपनी जमीन पहुंच पथ हेतु दान देने के लिए तैयार है. ज्ञापन में मांग की गयी है कि ग्रामीणों की सुविधा को मद्देनजर रखते हुए प्रास्तावित स्थल लेआउट करवाकर पूल का निर्माण करवाने हेतु उचित निर्देश देने की कृपा करें. ज्ञापन सौंपने वालों में मुखिया पिंटू चौधरी, शहजाद कौसर, अमीरूल हक सहित अन्य शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel