20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मेडिकल बोर्ड ने किया चिकित्सीय परीक्षण

निर्वाचन कार्यों, मतदान तथा मतगणना कार्यों में प्रतिनियुक्त कर्मियों व पदाधिकारियों से प्राप्त बीमारी के आधार पर कार्यमुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों के परीक्षण के लिए गठित मेडिकल बोर्ड के द्वारा गुरूवार को चिकित्सीय परीक्षण किया गया.

किशनगंज.आगामी बिहार विधान सभा आम निर्वाचन, 2025 के सफल, निष्पक्ष एवं पारदर्शी संचालन के उद्देश्य से निर्वाचन कार्यों, मतदान तथा मतगणना कार्यों में प्रतिनियुक्त कर्मियों व पदाधिकारियों से प्राप्त बीमारी के आधार पर कार्यमुक्ति के लिए प्राप्त आवेदनों के परीक्षण के लिए गठित मेडिकल बोर्ड के द्वारा गुरूवार को चिकित्सीय परीक्षण किया गया. मेडिकल बोर्ड के समक्ष कुल 135 कर्मियों व पदाधिकारियों को चिकित्सीय परीक्षण कराने के लिए उपस्थित होना था, जिनमें से 27 कर्मी अनुपस्थित रहे. परीक्षण में उपस्थित कर्मियों में से 73 कर्मी निर्वाचन ड्यूटी हेतु अनफिट तथा 35 कर्मी निर्वाचन ड्यूटी हेतु फिट पाए गए. इस मेडिकल बोर्ड की अध्यक्षता अपर समाहर्ता श्री अमरेन्द्र कुमार पंकज द्वारा की गई. बोर्ड में डॉ मो अनवर हुसैन, डॉ उर्मिला देवी एवं डॉ कुन्दन आनन्द सदस्य के रूप में सम्मिलित रहे. सिविल सर्जन, किशनगंज द्वारा आवश्यक चिकित्सा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी सुनिश्चित की गई है. मेडिकल बोर्ड द्वारा सभी उपस्थित कर्मियों व पदाधिकारियों की चिकित्सीय जांच कर स्वास्थ्य प्रतिवेदन विहित प्रपत्र में तैयार कर नोडल पदाधिकारी, कार्मिक कोषांग, किशनगंज को उपलब्ध कराया गया. प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में अधोहस्ताक्षरी के अनुमोदन के उपरांत आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर कार्मिक कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्रीमती सुनीता कुमारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel