गलगलिया. ठाकुरगंज प्रखंड की भातगांव पंचायत के गलगलिया आदर्श मैदान में आयोजित चैम्पियन्स ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला रविवार को मन्नत इलेवन क्रिकेट क्लब एवं बंगाल के डेंगुजोत क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया. इस उद्घाटन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना सिंह ने फीता काटकर किया. इस दौरान दोनों ही टीमों के सभी खिलाड़ी व अतिथियोंने राष्ट्रगान गाया. गलगलिया की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. मन्नत क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 288 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. जवाबी पारी में डेंगुजोत क्रिकेट क्लब की टीम निर्धारित ओवर के पूरा होने से पहले ही 167 रनों पर सिमट गयी. जिससे पहले मैच में डेंगूजोत की टीम मैच में डबलू और शिव पासवान ने अंपायरिंग की तथा शेखर राय, टार्जन सहनी ने मैच का आंखों देखा हाल सुनाया. इस क्रम में गलगलिया क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित टूर्नामेंट का उद्घाटन हो गया इस मौके पर पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज गिरी, बेदू गोस्वामी, मुरारी सहनी पूर्व मुखिया बुधन पासवान बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे. साथ ही गलगलिया क्रिकेट क्लब के मेंबर में नरेश यादव, शिवा सहनी, टार्जन सहनी, कृष्णा सहनी शेखर कन्हैया आदि ने इस क्रिकेट का सफल आयोजन में अपना योगदान दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

