किशनगंज.महिला संवाद कार्यक्रम में रूबीना बेगम, पंचायतों में बीज केंद्र खोलने की आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने संवाद कार्यक्रम में किसानों को अपनी मिट्टी के अनुकूल अच्छी फसल के लिए प्रामाणिक बीज की आवश्यकता कि बात कही. कोचाधामन प्रखंड के मोधो पंचायत की रूबीना बेगम कहती हैं कि इससे फसलों की अच्छी पैदावार होगी. पंचायतों में बीज केंद्र खुलने से उन्हें प्रामाणिक बीज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा. कार्यक्रम में वे अपना अनुभव साझा करते हुए बताती हैं कि प्रामाणिक बीज की कमी के कारण कई बार किसानों की फसल अच्छी नहीं होती. उन्हें आर्थिक नुकसान उठाना पड़ता है. महिला संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिलाएं, खेती–किसानी से जुड़ी अपनी आकांक्षा व्यक्त कर रही हैं. आधुनिक वैज्ञानिक विधि से कृषि कार्य के लिए सरकारी सहयोग की अपेक्षा व्यक्त कर रही हैं. कार्यक्रम में महिलाओं ने कृषि कार्य हेतु खाद बीज की अधिक कीमत, उसकी ससमय उपलब्धता, कृषि लागत में वृद्धि जैसे मुद्दों पर सरकार से दूरगामी बेहतर कार्य नीति बनाने की आकांक्षा व्यक्त की. महिला संवाद कार्यक्रम में किशनगंज सदर प्रखंड के मोतीहारा तालुका पंचायत के एकता ग्राम संगठन की नूतन देवी ने जिला में मछली पालन की बेहतर संभावना पर अपना अनुभव साझा किया. उन्होंने किशनगंज जिला में राज्य के बांकी जिलों से अधिक बारिश होने और पोखर, तालाब, नदी की अच्छी संख्या में होने से इस ओर बेहतर कार्यनीति बनाने की आकांक्षा व्यक्त की. उन्होंने बताया कि किशनगंज जिला अंतरराज्यीय (पश्चिम बंगाल) और अंतरराष्ट्रीय (बंगलादेश, नेपाल) सीमा से जुड़ा है. ऐसे में यहां से मछली उत्पादन, बिक्री, निर्यात की अच्छी संभावना है. महिला संवाद कायर्क्रम में सरकार की योजना का लाभ लेकर प्रगति करने वाली महिलाएं अपना अनुभव भी साझा कर रही हैं. महिला संवाद कार्यक्रम में कोचाधामन प्रखंड की मधु देवी ने सरकार से आवास, शौचालय निर्माण से जुड़ी योजना का लाभ लेने की बातें कही. उन्होंने आगे कहा कि बच्चे सरकारी विद्यालय में पढ़ते हैं. स्कूल में मिल रही पोशाक, छात्रवृत्ति, साइकिल, मध्यान भोजन की सुविधा से उन्हें अपने बच्चों को शिक्षित करने में सहूलियत हो रही है. सोमवार को सुबह और शाम दोनों पालियों में बीस ग्राम संगठन में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला के सभी सात प्रखंड के विभिन्न ग्राम संगठन में मंगलवार को भी महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

