किशनगंज.अखिल भारतीय तेरापंथ महिला मंडल के निर्देश पर किशनगंज महिला मंडल द्वारा ने एक बूंद एक सागर जल संरक्षण कार्यशाला आयोजित की. कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल की बहनों ने नमस्कार महामंत्र के साथ किया. महिला मंडल अध्यक्ष संतोष दुग्गड ने सभी का स्वागत किया और कविता के माध्यम से जल के महत्व की जानकारी प्रदान की. आज हमें एक बूंद एक सागर जल संरक्षण इस विषय पर हमें बहुत ही सुन्दर तरीके से समझाया और कहा कि जब तक है पृथ्वी पर जल तब तक सुरक्षित है सबका कल. अगर हम बीना मतलब के अगर पानी का व्यर्थ गवाएंगे तो फिर आने वाले कल में खूद को प्यास कैसे बुझाएंगे. प्रतिदिन के कार्यकलापों में घर के काम काज में, रसोई घर में, नहाने में और भी जैसे पेड़ पौधे में भी पानी का उपयोग करते समय जागरूकता रखें. जैन धर्म के माध्यम से बताया कि अगर हम जल का उपयोग कम करते है तो इसके दो फायदे है एक तो जल का संरक्षण दूसरा कर्मों की निर्जरा. कार्यशाला में 11 बहिनों की उपस्थिति रही. कार्यक्रम के पश्चात किशनगंज महिला मंडल की बहिनों ने रेलवे स्टेशन पर वाटर कूलर का इनॉग्रेशन किया. स्टेशन मास्टर दीपक कुमार एंव दिलीप ठाकुर के द्वारा उद्घाटन किया गया. मंडल के अध्यक्ष संतोष देवी दुग्गड ने दोनों स्टेशन मास्टर को पट्टीका उड़ा कर उनको सम्मानित किया. कैफे, फूड स्टॉल, दवाई की दुकानों पर एवं मॉल के बाहर सेव वाटर के पोस्टर लगाए गए और वहां भी सभी को जल के महत्व के बारे में बताया गया. इस कार्यक्रम में अध्यक्ष संतोष देवी दुग्गड, उपाध्यक्ष मंजू देवी दफ्तरी, उपाध्यक्ष प्रभादेवी बैद, मंत्री ममता दुग्गड, मीडिया प्रभारी स्वाति दफ्तरी, निवर्तमान मंत्री रचना बोथरा एवं कार्यकारी सदस्य में लता बैद, स्नेहलता बैद, मंजू पटवारी एवं अमित बांठिया की उपस्थिति थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

