18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सहारा निवेशकों ने की बाकाये राशि के भुगतान की मांग

जिले के सहारा निवेशकों की समस्याओं को लेकर सहारा निवेशकों का एक शिष्टमंडल कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सह बिशनपुर के मुखिया पिंटू चौधरी के नेतृत्व सांसद डॉक्टर जावेद आजाद को उनके निज आवास में मिलकर एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा है

कोचाधामन. जिले के सहारा निवेशकों की समस्याओं को लेकर सहारा निवेशकों का एक शिष्टमंडल कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सह बिशनपुर के मुखिया पिंटू चौधरी के नेतृत्व सांसद डॉक्टर जावेद आजाद को उनके निज आवास में मिलकर एक हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन सौंपा है. साथ ही सहारा इंडिया निवेशकों ने मुद्दा लोकसभा के पटल में रखने हेतु मांग की है. सांसद डॉक्टर जावेद आजाद ने सहारा इंडिया निवेशकों की हर संभव सहयोग की बात कही. निवेशकों ने अपने ज्ञापन में कहा हैं कि देश के गृह मंत्री सह सह सहकारिता मंत्री अमित शाह ने कहा था कि सहारा के निवेशकों का पैसा दिलाया जाएगा.जिसके लिए सहारा सेवी के पोर्टल बनाया गया तथा विज्ञापन जारी कर निवेशकों को उक्त पोर्टल पर आवेदन ऑनलाइन करने को कहा गया.लेकिन आजतक भारत सरकार तथा उनके मंत्री गरीब निवेशकों के पैसा लौटाने में विफल रहा. कोई ना कोई कारण लगाकर आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाता हैं.पिंटू चौधरी ने कहा कि सीमांचल की इलाका गरीब इलाका है.यहां के लोग एक वक्त का खाना कम खाया पेट काट कर अपने बच्चों के भविष्य के लिया सहारा इंडिया परिवार में लोग अपना पैसे को जमा किया. लेकिन आज सीमांचल के लोगों का खरबों रुपया सहारा इंडिया में डूब हुआ है.उन्होंने कहा कि सहारा के निवेशक छोटे – छोटे दुकानदार, गरीब किसान तथा मजदूरी करने वाले लोग है.इस मौके पर कांग्रेस नेता अररिया मासूम रेजा, पूर्व युवा अध्यक्ष सरफराज खान, सांसद प्रतिनिधि शहनवाज हैदर , बिपुल राज , शहंशाह अंसारी,लाल बाबू दास आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel