13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नुनियाडांगी प्राथमिक विद्यालय का अभाव, बच्चों का भविष्य अंधकार में

बच्चों का भविष्य अंधकार में

पहाड़कट्टा पोठिया प्रखंड अंतर्गत मिर्जापुर पंचायत के मुखिया बरियार मरांडी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र लिखकर वार्ड चार के नुनियाडांगी गांव में प्राथमिक विद्यालय के स्थापना की मांग की है. सोमवार को मुखिया श्री मरांडी ने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा विभाग के आश्वासन के बाद भी गांव में प्राथमिक विद्यालय नहीं होने से यहां के बच्चें शिक्षा की मुख्य धारा से नहीं जुड़ पा रहे है. बता दें कि नुनियाडांगी गांव में अनुसूचित जनजाति समुदाय के लोग बड़ी संख्या में वास करते है. इस गांव से चार किलोमीटर की दूरी पर जहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोधीगछ अवस्थित है, तो वहीं गांव से साढ़े तीन किमी की दूरी पर मध्य विद्यालय दलुआहाट है. उन्होंने बताया कि नुनियाडांगी आदिवासी टोले में प्राथमिक विद्यालय की स्थापना के लिए उनके विभाग को पहले भी प्रस्ताव भेजा गया था,पर कोई आजतक कोई जबाब नहीं आया. ग्रामीण माइनो सुरेन, सोनी मरांडी, बाबू राम टुडू, सरस्वती मुर्मू, बसंती हेमराम ने बताया की गांव से स्कूल की दूरी चार किमी होने की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जाना चाहते हैं. कुछ बच्चे अपने मजदूर माता-पिता के साथ खेतों में चले जाते हैं, खेतों के पगडंडियों में खेलकूद कर माता पिता के साथ ही घर लौटते है. ग्रामीणों ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के पहले शिक्षा विभाग द्वारा गांव में प्राथमिक विद्यालय को लेकर कोई लिखित आश्वासन नहीं दिया गया तो नूनियाडांगी गांव के मतदाता अपने मताधिकार का बहिष्कार करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel