किशनगंज किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री के पहले क्वालीफायर मुकाबले को 66 रनों से जीतकर किशनगंज नाईट राइडर्स ने सीजन थ्री के फाइनल में प्रवेश पा लिया है. टॉस जीतकर केकेआर ने बल्लेबाजी करते हुए किशनगंज नाईट राइडर्स की शुरुआत 207 रन बनाए. 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे रॉयल रेडर्स के विस्फोटक बल्लेबाज मंगल महरूर 5 रन बनाकर टीम के 22 के स्कोर पर रनआउट हो गए. इसके बाद विकेटों का पतन जारी रहा और 141 रनों पर रेडर्स की टीम आल आउट हो गयी. मैन ऑफ द मैच के लिए शतकवीर फहीम अनवर को चुना गया जिन्हें किशनगंज नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारी प्रवीण कुमार और कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार के हाथों मैन ऑफ द मैच का अवार्ड दिया गया. साथ ही खिलाड़ियों को प्रदर्शन के आधार पर अलग से भी नकद राशि प्रदान की गई.शतक मारने पर फहीम को दीपक अग्रवाल की ओर से 11 हजार तो 4 विकेट लेने वाले सतीश कुमार को राजस्थान मार्बल की ओर से 11 हजार साथ ही अर्धशतक जमाने वाले सकीबुल गनी को किड्जी के मनोव्वर रिजवी की ओर से 2100 का नकद पुरस्कार दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

