पहाड़कट्टा.
शनिवार को पोठिया थाना की पुलिस ने अपहरण कांड के एक आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. मिली जानकारी के अनुसार बुढ़नई पंचायत के गंजाबाड़ी गांव के पीड़ित परिजनों ने बीते 6 मई को पोठिया थाना में लिखित आवेदन देकर विवाहिता के अपहरण का मामला दर्ज कराया था. जिसपर थानाध्यक्ष अंजय अमन के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए इस कांड में संलिप्त एक आरोपित जुबेर आलम पिता कमरुद्दीन साकिन गंजाबाड़ी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मुख्य आरोपित मो सोहेल एवं विवाहित महिला की बरामदगी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि इस संबंध में थाना कांड संख्या 122/25 दर्ज कर अनुसंधान शुरू की गयी है. अनुसंधान के क्रम में जुबेर आलम की संलिप्ता पाई गयी थी. जिसे गंजाबाड़ी गांव से गिरफ्तार किया गया है. विवाहिता को सकुशल बरामद करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है. गिरफ्तारी अभियान में थानाध्यक्ष अंजय अमन, अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, एसआई सुजीत कुमार, एएसआई सलेंद्र कुमार शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

