18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बूढ़ी कनकई व कनकई नदी उफान पर, पलायन जारी, आवागमन बाधित

बूढ़ी कनकई व कनकई नदी उफान पर, पलायन जारी, आवागमन बाधित

दिघलबैंक नेपाल के तराई क्षेत्र में हो रही लगातार भारी बारिश का असर अब भारत के सीमावर्ती इलाकों में साफ दिखने लगा है. शनिवार देर रात हुई तेज बारिश के बाद दिघलबैंक प्रखंड से बहने वाली बूढ़ी कनकई और कनकई नदी का जलस्तर खतरे के निशान को छूने लगा. दोनों नदियों में आई बाढ़ से प्रखंड के दर्जनों गांवों में पानी घुस गया है, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जानकारी के अनुसार डाकुपाड़ा, पलसा घाट, सिंघीमारी, दुर्गापुर, लोहागड़ा, पत्थरघट्टी, मंदिरटोला, बिहारटोला, भुरलीभिट्ठा, पांचगाछी और डोरिया समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी घरों में घुस गया है. लोग अपने घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन करने को मजबूर हैं. वहीं पश्चिमी क्षेत्र को जोड़ने वाला हाड़ीभिट्ठा पुल भी पानी की चपेट में आ गया है. पुल के ऊपर से पानी बहने के कारण आवाजाही पूरी तरह बाधित हो गई है. स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक आई बाढ़ से कई परिवारों के घरों में घुटनों तक पानी भर गया है. पशुओं और बच्चों को लेकर लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू करने की मांग की है. इस बीच प्रखंड मुख्यालय में भी स्थिति पर नजर रखी जा रही है, परंतु अब तक किसी राहत शिविर या नाव की व्यवस्था नहीं की गई है. लोगों ने जिल प्रशासन से अपील की है कि बाढ़ ग्रस्त गांव में त्वरित कार्रवाई कर राहत सामग्री भेजी जाय व सुरक्षित निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए. जनहित में आवश्यक है कि प्रशासन शीघ्र संज्ञान ले, राहत एवं बचाव दल को तत्काल प्रभावित क्षेत्रों में भेजा जाए, ताकि किसी बड़ी अनहोनी से बचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel