19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दस से कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल खेल की होगी प्रतियोगिता प्रतिस्पर्धा

शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता शहर के खगड़ा स्थित स्टेडियम में 10 से 13 अगस्त तक होगी

किशनगंज शिक्षा विभाग, खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, पटना व जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित चार दिवसीय मशाल खेल प्रतियोगिता शहर के खगड़ा स्थित स्टेडियम में 10 से 13 अगस्त तक होगी. यह निर्णय जिलाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में हुई. किशनगंज जिला खेल पदाधिकारी ने बताया कि 10 से 13 अगस्त तक दोनों आयु वर्ग के बालक संवर्ग की विभिन्न खेल स्पर्धाओं का आयोजन होगा. सभी खेलों और स्पर्धाओं में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मेडल, प्रमाण पत्र के साथ- साथ नकद पुरस्कार भी दिया जायेगा. प्रतियोगिता में मेडल तथा टीम गेम में ट्राफी के साथ प्रथम स्थान आने वाले खिलाड़ी को 2,500 रुपये, द्वितीय स्थान पर 1,500 रुपये तथा तृतीय स्थान आने वाले खिलाड़ी को 1,000 की नगद राशि दी जायेगी. हर प्रखंड से लेंगे प्रतिभागी भाग खिलाड़ी जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के एथलेटिक्स में 60 मीटर, 100 मीटर, 600 मीटर, 800 मीटर दौड, लंबी कूद, क्रिकेट बॉल थ्रो, एवं टीम इवेंट में कबड्डी, फुटबॉल और वॉलीबॉल का आयोजन होगा. प्रत्येक प्रखंड से चयनित लगभग 77 खिलाड़ी (बालक व बालिका) और आठ दल प्रभारी हिस्सा लेंगे. प्रखंड स्तरीय टीमों और खिलाड़ियों की प्रतिभागिता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी के लिए भिन्न-भिन्न कमेटी का गठन किया गया है. प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को अपने साथ विद्यालय का पहचान पत्र, आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र और बैंक खाता विवरण (बैंक का नाम, खाता संख्या, आइएफएस कोड) लाना अनिवार्य होगा. सभी प्रतिभागी बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा उपलब्ध कराये गये टी-शर्ट पहन कर ही जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. सभी टीमों के रहने और खाने की व्यवस्था बालिका संवर्ग एवं महिला दल सहायकों के लिए साईं के एडमिनिस्ट्रेटिव विल्डिंग एंव बालक संवर्ग व पुरुष दल सहायकों के लिए इंटर हाई स्कूल किशनगंज में अवस्थित तीन मंजिले बिल्डिंग में किया जायेगा. प्रतियोगिता के दौरान शहीद असफाक उल्ला खां स्टेडियम, खगड़ा एवम् हवाई अड्डा खगड़ा पूरी तरह से खेल गतिविधियों के लिए आरक्षित रहेगा. प्रतियोगिता में कुल 503 खिलाड़ी, 56 दल सहायक और 42 निर्णायक मंडल के सदस्य शामिल होंगे. कुल मिलाकर लगभग 601 लोग इस आयोजन का हिस्सा बनेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel