ठाकुरगंज विधानसभा चुनाव की राजनीतिक सरगर्मी लगातार तेज हो रही है. इसी बीच ठाकुरगंज प्रखंड में जन सुराज पार्टी से उम्मीदवारी का दावा करने वाली रजिया सुल्तान विवादों में घिर गई है. आरोप है कि उन्होंने ठाकुरगंज नगर के वार्ड एक के गांधी नगर मोहल्ले में कैंप लगाया. इस दौरान सुल्ताना ने महिलाओं से आधार कार्ड की जानकारी ली और 20 हजार देने का वादा किया. हालांकि इस दौरान कई लोगों ने अपने कार्ड जमा भी कर दिया. अचानक स्थानीय लोगों ने विरोध शुरू कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि प्रत्याशी वोटरों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे है. नाराज ग्रामीणों ने यहां तक कहा कि प्रत्याशी को गांव छोड़ देना चाहिए. वहीं जन सुराज नेत्री रजिया सुलताना ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि कैंप में लोग अपनी मर्जी से फॉर्म भर रहे थे. उनके अनुसार, विरोध करने वाले विरोधी दल के कार्यकर्ता थे. उन्होंने दावा किया कि कैंप में शामिल कई लोगों ने फॉर्म भरे और पूरे बिहार में इस तरह का अभियान चल रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

