10.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठंड ने दी दस्तक, बच्चे के स्वास्थ्य को ले सावधानी जरूरीोे

ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है

-मौसम का बदला मिजाज. किशनगंज ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है. अब लोगों ने गुलाबी ठंड का अहसास भी करना शुरू कर दिया है. तापमान में लगातार गिरावट शुरू हो जाने से मौसम बदलने लगा है. आने वाले दिनों में मौसम में तेजी से परिवर्तन के आसार हैं. इस बीच हल्की ठंडी पछुआ हवा चलने से भी मौसम का मिजाज बदला है. इससे अब अधिकतम तापमान 28 डिग्री के आसपास रह रहा है तो न्यूनतम तापमान 17 डिग्री के नीचे आ गया है. दिन के तापमान में एक डिग्री और रात के तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना जताई जा रही है. जरा सी सावधानी नहीं बरती तो आपकी तबीयत खराब हो सकती है. अलबत्ता शुरूआती ठंड के दस्तक से ही काफी लोगों में सर्दी-खांसी का गहरा असर पड़ गया है. ठंड आने के साथ ही कई बीमारियों को साथ ले आती है. स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार ऐसे मौसमी बीमारियों से काफी सावधान रहने की जरूरत है. खासकर बच्चों व बुजुर्ग की सेहत में अभी प्रतिकूल असर पड़ सकता है. अधिक उम्र के लोगों में हर्ट अटैक व श्वास संबंधित बीमारी बढ़ जाती है. जबकि रक्तचाप वाले मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है. वहीं मासूमों में निमोनिया सहित कई जानलेवा बीमारी पनप जाती है. ऐसे हालत से निपटने के लिए खास सावधानी की जरूरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel