10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ठाकुरगंज नगर पंचायत के विकास कार्यों में अनियमितता बरते जाने व भ्रष्टाचार का पूर्व मुख्य पार्षद ने लगाया आरोप

किशनगंज जिला बीस सूत्री की बैठक में ठाकुरगंज नगर पंचायत में विकास के नाम पर अनिमिताता बरते जाने का आरोप समिति सदस्य सह पूर्व मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी ने लगाते हुए जांच समिति गठित करने की मांग की है.

ठाकुरगंज. किशनगंज जिला बीस सूत्री की बैठक में ठाकुरगंज नगर पंचायत में विकास के नाम पर अनिमिताता बरते जाने का आरोप समिति सदस्य सह पूर्व मुख्य पार्षद प्रमोद राज चौधरी ने लगाते हुए जांच समिति गठित करने की मांग की है. इस बाबत एक बयान जारी कर प्रमोद राज चौधरी ने बताया कि सोमवार को किशनगंज में आयोजित बैठक में उन्होंने ठाकुरगंज नगर पंचायत के अंतर्गत जारी विकास कार्यों में भारी अनियमितताओं, भ्रष्टाचार और पारदर्शिता की कमी को लेकर अपने विचार रखें. उन्होंने कहा किशनगंज जिला मुख्यालय में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठक में समिति अध्यक्ष सह अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री जमा खान तथा सदस्य सचिव सह जिलाधिकारी विशाल राज को एक पत्र सौंपते हुए सभी विकास योजनाओं की स्वतंत्र जांच कराने की मांग की. उन्होंने ठाकुरगंज राजस्व हाट में नगर पंचायत द्वारा निर्मित नई दुकानों के आवंटन के मामले में स्थानीय फुटपाथ दुकानदारों से अवैध रूप से धन की मांग का आरोप लगाया और सवाल उठाया कि हाट में किस कार्यकारी एजेंसी द्वारा दुकानों का निर्माण कार्य किया जा रहा है यह सार्वजनिक होना चाहिए. क्योकि 15 लाख से अधिक के बजट वाली कार्य योजना बिना निविदा किए नहीं की जा सकती हैं. इस दौरान उन्होंने पिछले दो वर्षों में नगर पंचायत द्वारा बिना किसी निविदा प्रक्रिया के पीसीसी सड़कों, पेवर ब्लॉक तथा नालों का निर्माण कराए जाने पर सवाल उठाते हुए कहा कि नगर के किसी भी कार्य में न तो प्राक्कलन पट्ट लगाए गए हैं और न ही कार्यों की प्राथमिकता तय की गई है, जिससे पारदर्शिता का पूर्ण अभाव दिखता है. कई विकास कार्य मात्र एक-दो घरों के लिए या भू-माफियाओं के निजी हित में कराए जा रहे हैं, जबकि जनहित की दृष्टि से आवश्यक जर्जर सड़कों की मरम्मत वर्षों से लंबित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel