पौआखाली. मंगलवार को प्रखण्ड कार्यालय ठाकुरगंज के सभागार में बीडीओ अहमर अब्दाली की अध्यक्षता में सभी पंचायत सचिव, तकनीकी सहायक, लेखापाल व आइटी सहायक एवम प्रखण्ड समन्वयक (स्वच्छ्ता) के साथ समीक्षा बैठक की गई. बैठक में सर्वप्रथम पंचायत समिति एवम पंचायत स्तर पर 15वीं वित्त आयोग एवम षष्ठम राज्य वित्त आयोग योजना अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण व ससमय योजनाओं के क्रियान्वयन पर बल देने हेतु निदेशित किया गया. ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केंद्र के संचालन, पंजी संधारण एवं समय सीमा के भीतर आवेदनों के निष्पादन का अनुश्रवण करने के लिए सभी पंचायत सचिवों को निदेश किया गया. इस बैठक में उपस्थित प्रखण्ड पंचायत राज पदाधिकारी ने बायोमेट्रिक मशीन के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने हेतु सभी कर्मियों को हिदायत दी. खेल के प्रति खेलाड़ियों में आकर्षण पैदा करने तथा पंचायत स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए सरकार के द्वारा की जा पहल की सभी पंचायत सचिवों को जानकारी दी गयी. खेल क्लब अथवा व्यक्तिगत खिलाड़ी के निबंधन हेतु सरकार द्वारा की जा रही पहल का लाभ उठाने के लिए सभी पंचायत सचिवों को पंचायत के स्थानीय खिलाड़ियों को पोर्टल पर निबंधन करने हेतु व्यापक प्रचार करने का निदेश दिया. सभी लेखापाल एवम तकनीकी सहायकों को लेबर पेमेंट में गति लाने का निदेश दिया गया. स्वच्छ्ता कार्यों का निचले स्तर तक अनुश्रवण करने हेतु प्रखण्ड समन्वयक (स्वच्छ्ता) एवम सभी पंचायत सचिवों को दो टूक शब्दों में निदेशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

