8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ड्राइविंग प्रशिक्षण के साथ दी यातायात नियम की जानकारी

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी एम. ब्रोजेन सिंह की उपस्थिति में पंद्रह दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया

पौआखाली

19वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वितीय कमान अधिकारी एम. ब्रोजेन सिंह की उपस्थिति में पंद्रह दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. गुरुवार को वाहिनी कमांडेंट स्वर्णजीत शर्मा के दिशा निर्देशन में सीमावर्ती बंदरझूला ग्राम पंचायत के प्राथमिक विद्यालय भेंडरानी में आयोजन किया गया. इस पंद्रह दिवसीय ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर जगजीत बहादुर जैगवार, उप कमांडेंट एवं आदित्य गुप्ता, सहायक कमांडेंट भी उपस्थित थे. यह ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम देशबंधु व्यवसायिक प्रशिक्षण संस्थान सिलीगुड़ी के निदेशक श्रीमती अर्पिता बरुआ के सहयोग से संचालित किया जा रहा है. इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों के साथ जियापोखर थाना के थानाध्यक्ष गौतम कुमार तथा भेंड्रानी विद्यालय के प्रधानाचार्य क्रीच लाल राम भी उपस्थित थे. इस अवसर पर द्वितीय कमान अधिकारी एम. ब्रोजेन ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण के दौरान ड्राइविंग के साथ-साथ यातायात के नियमों की भी विस्तृत जानकारी दी जाएगी ताकि सुरक्षित ड्राइविंग इसका हिस्सा बन सकें और ड्राइविंग प्रशिक्षण प्राप्त कर क्षेत्र के युवावर्ग आत्मनिर्भर बन सकें और अपने तथा अपने परिवार का भरण-पोषण कर सके. इस अवसर पर ड्राइविंग प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं में उत्साह का माहौल देखने को मिला तथा आत्मनिर्भर बनाने वाले इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम के आयोजन को लेकर क्षेत्र के युवाओं ने एसएसबी का आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel