किशनगंज. किशनगंज में मई के पहले सप्ताह से ही गर्मी ने अपने तेवर दिखाना शुरू कर दिया है. जिले का अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. ऐसे में लोग गन्ने का रस, लस्सी और जूस पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं. जूस दुकानों में अनार, एप्पल, पाइनएप्पल, बादाम शेक, काजू शेक समेत दूसरे पेय पीकर लोग अपनी प्यास बुझा रहे हैं. इसके साथ ही लस्सी और गन्ना रस की दुकान में भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही है. गन्ना रस पीने के लिए लोग काफी उत्सुक दिखाई दिए. जूस के दाम की बात की जाए तो जूस के दाम में फिलहाल कोई अंतर नहीं आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

