19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना 2025 के तहत 1735 छात्र-छात्राओं को दी गयी प्रोत्साहन राशि

प्रोत्साहन राशि का भुगतान सीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से किया जाता है, वित्तीय वर्ष समाप्त होते ही आवंटित राशि स्वतः प्रत्यार्पित हो जाती है.

किशनगंज मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजनान्तर्गत वर्ष 2025 में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (उच्चतर माध्यमिक) पटना से इण्टरमीडियट प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण (अल्पसंख्यक मुस्लिम छात्रों) कुल 1830 एवं बिहार राज्य मदरसा शिक्षा बोर्ड पटना से वर्ष 2025 में मौलवी या फौकानियों प्रथम श्रेणी में क्रमशः उत्तीर्ण 316 एवं 608 छात्र-छात्राओं की सूची अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार, पटना के द्वारा उपलब्ध कराये जाने के बाद कुल 1735 छात्र-छात्राए को सीएफएमएस. प्रणाली के तहत प्रोत्साहन राशि का वितरण किया जा चुका है. साथ ही कार्यालय को 300 आवेदन (हार्ड कॉपी) प्राप्त है. शेष अल्पसंख्यक (मुस्लिम) छात्र-छात्राओं जो अभी तक प्रोत्साहन राशि के लाभ से वंचित है, को सूचित किया जाता है कि वें बैंक खाता जिस पर खाता नम्बर, आईएफएससी कोड स्पष्ट अंकित हो, आधार कार्ड, अंक पत्र, निवास प्रमाण पत्र, मोबाईल नंबर आदि की प्रति के साथ अपना आवेदन संबंधित शिक्षण संस्थान से अग्रसारित कराकर अपने शिक्षण संस्थान के माध्यम से अथवा स्वयं एक सप्ताह के अन्दर जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय में जमा करना है. प्रोत्साहन राशि का भुगतान सीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से किया जाता है, वित्तीय वर्ष समाप्त होते ही आवंटित राशि स्वतः प्रत्यार्पित हो जाती है. आवंटित राशि स्वतः प्रत्यार्पित होने की स्थिति में वंचित लाभुक इसके लिए स्वयं जिम्मेवार माने जाएंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel