17.49 करोड़ की लागत से जिले को मिली स्वास्थ्य सेवा विस्तार की ऐतिहासिक सौगात
अंतिम व्यक्ति तक सुविधा पहुंचाने का संकल्पकिशनगंज.स्वास्थ्य क्षेत्र में किशनगंज जिले के लिए एक ऐतिहासिक दिन गुरुवार को आने वाला है, जब स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जिले के ग्रामीण इलाकों को बड़ी सौगात देने जा रहे हैं. मंत्री के कर कमलों से एक साथ 07 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और 02 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन किया जाएगा. साथ ही 24 नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरभवनों का शिलान्यास भी किया जाएगा.ग्राम स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं का सशक्तीकरण
गाछपाड़ा स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से यह समारोह आयोजित किया जाएगा, जहां से उद्घाटन और शिलान्यास की औपचारिक शुरुआत होगी. कुल 7.21 करोड़ की लागत से तैयार 9 केंद्रों का उद्घाटन और 10.28 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले 24 नए भवनों का शिलान्यास ग्रामीण स्वास्थ्य ढांचे को मजबूती प्रदान करेगा.केंद्र सरकार की नीतियों को ज़मीन पर उतारने की बड़ी पहल
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की प्राथमिकता में हमेशा स्वास्थ्य सेवा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना रहा है. किशनगंज में यह आयोजन सिर्फ उद्घाटन नहीं बल्कि जन-सेवा के संकल्प का सार्वजनिक प्रदर्शन है. इनके माध्यम से गांव-गांव में टेलीमेडिसिन, एनसीडी जांच, दवा वितरण और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवाएं सहजता से मिल सकेंगी.सिविल सर्जन ने किया डेरामारी हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर स्थल का निरीक्षण
इस भव्य आयोजन से पहले सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने गाछ्पाड़ा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का स्थल निरीक्षण किया, जहां 15 मई को मंत्री जी द्वारा भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया जाना है. उन्होंने कहा कि स्थायी भवन बन जाने से सेवाओं की गुणवत्ता और स्थिरता में बड़ा सुधार होगा. इससे मरीजों को समय पर बेहतर सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी.हर गांव तक दवा, जांच और परामर्श की सुविधा
डॉ. चौधरी ने बताया कि प्रत्येक एचडब्ल्यूसी पर 90 से अधिक जरूरी दवाएं, 12 तरह की लैब जांच, टेलीमेडिसिन, एनसीडी स्क्रीनिंग, टीकाकरण, परिवार नियोजन और मातृ-शिशु स्वास्थ्य सेवा की सुविधाएं दी जा रही हैं. अब स्थायी भवनों से यह सभी सेवाएं और अधिक व्यवस्थित व भरोसेमंद तरीके से ग्रामीणों तक पहुंचेंगी.सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका
स्वास्थ्य सेवाओं की अंतिम डोर तक पहुंच सुनिश्चित करने में सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ता अहम भूमिका निभा रहे हैं. इनकी मेहनत और सरकार की नीति का समन्वय किशनगंज को स्वास्थ्य सशक्तिकरण के रास्ते पर आगे बढ़ा रहा है. यह आयोजन किशनगंज के लिए सिर्फ एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक नई शुरुआत है, जहां स्वास्थ्य सेवा अब हर जरूरतमंद के दरवाजे तक पहुंचेगी. सरकार का यह प्रयास न केवल स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार है, बल्कि सामाजिक समरसता और विश्वास का भी प्रतीक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

