कार्यस्थल पर कामकाजी महिलाओं को यौन उत्पीड़न( रोकथाम, निषेध और निवारण) अधिनियम 2013 पोश एक्ट पर दी गई विस्तृत जानकारी
किशनगंजज़िला अंतर्गत कोचाधामन प्रखंड के सभागार में विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बैठक में विशेष रूप से कार्यस्थल पर महिलाओं का यौन उत्पीड़न से संबंधित कानून और उसके अधिकारों के बारे विस्तृत जानकारी दी गई. महिला पर घरेलू हिंसा, उत्पीड़न होने पर निसंकोच टोल फ्री नंबर 181 के बारे में बताया गया. साथ ही प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना, आत्म निर्भर, आत्म रक्षा, साइबर सुरक्षा के बारे में जानकारी दी गई. कार्यक्रम में केंद्र संचालक को सी-बॉक्स पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन और आंतरिक कमेटी का गठन करने के बारे में भी बताया गया. उक्त कार्यक्रम में प्रखंड कल्याण पदाधिकारी कोचाधामन, सीडीपीओ कोचाधामन, बीसीएम कोचाधामन जिला हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ विमेन के जिला मिशन कोऑर्डिनेटर मोहम्मद शहबाज आलम, वन स्टॉप सेंटर के केंद्र प्रशासक रोशनी परवीन, सभी महिला पर्यवेक्षिका, सभी एएनएम एवं सेविकाएं उपस्थिति पाई गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

