किशनगंज रमजान उल-मुबारक के महीने के अंतिम दिनों में शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार रोजा इफ्तार पार्टियों का सिलिसिला जारी है. वहीं बुधवार को जिला अधिवक्ता संघ के द्वारा भी रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. इस दावत में दोनों समुदायों के प्रबुद्धजनों के साथ-साथ अन्य लोग भी शामिल थे. इफ्तार पार्टी के आयोजन के बाद मुल्क में अमन-चैन के लिए दुआएं मांगी गईं. इफ्तार पार्टी में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष व वरिष्ठ अधिवक्ता शिशिर कुमार दास, महासचिव खाजा मोजीबुर्रहमान के अलावे वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने सभी आमंत्रित लोगों का खैरमकदम किया.
दावते इफ्तार में दिखी हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल
सांप्रदायिक सौहार्द व हिंदू-मुस्लिम एकता की नई मिसाल जिला अधिवक्ता संघ भवन में देखने को मिली. इस मौके पर संघ के अध्यक्ष शिशिर कुमार दास ने कहा कि इफ्तार पार्टी के आयोजन से आपसी प्रेम व सौहार्द को बढ़ावा मिलता है. उन्होंने कहा कि ईद के पहले अपने पड़ोसियों, असहायों व गरीबों से मिलकर उनकी मदद करनी चाहिए ताकि उनकी ईद भी अच्छी तरह से मन सके. वहीं संघ के महासचिव खाजा मोजीबुर्रहमान ने कहा कि रमजान का महीना बरकतों का महीना है रोजा रखकर इबादत करे और अल्लाह से अपनी गुनाहों के लिए तौबा करें. साथ ही गरीब मजलूम लोगों की मदद करें. इससे खुदा प्रसन्न होते हैं. इस मौके पर जदयू के पूर्व विधायक मुजाहिद आलम, भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोहन सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता इम्तियाज अली तमन्ना, ओम कुमार, प्रमोद कुमार सिन्हा, अजीत कुमार दास, अमल कुमार सिन्हा, संजय मोदी, नोनी गोपाल सिन्हा, गया प्रसाद सिंह, तलत नसीम सहित दर्जनों अधिवक्ता व अधिवक्ता लिपिक व न्यायालय कर्मी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

