किशनगंज बिहार विधान सभा चुनाव में किशनगंज और कोचाधामन सीट पर भाजपा प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद रविवार को भाजपा प्रत्याशी स्वीटी सिंह ने धरमगंज स्थित अपने आवास में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि मतदाताओं का उन्हें भरपूर प्यार मिला लेकिन वो हार गई. उन्होने कहा कि जीत हार होती रहती है लेकिन वो हमेशा जनता के बीच बनी रहेंगी. मुस्लिम मतदाताओं ने हिन्दू – मुस्लिम में मुझे बांट दिया, इसलिए मै फिसल गई. मुझे आशा था कि मुझे इस बार मुस्लिम मत भी मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि मैं कुछ वोट से जरूर हार गई हूं, लेकिन मै उसको हार नहीं कहूंगी. उन्होंने कहा कि हम यहां हारे है लेकिन बिहार में सरकार हमारी है हमारे प्रदेश अध्यक्ष भी अपने है. वहीं भाजपा पूर्व विधायक सिकंदर सिंह ने कहा कि कोई भीतरघात नहीं हुआ है और सभी का साथ मिला है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने पूरा मेहनत किया, पार्टी ने भी मुझ पर पूरा भरोसा किया. इससे पहले जितने भी चुनाव में मुझे हर मिली वह पार्टी में भितरघात के कारण ही मिली थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ. वहीं कोचाधामन विधान सभा सीट से भाजपा प्रत्याशी वीणा देवी इस दौरान भावुक हो गई और उनकी आंख से आंसू छलक आए. उन्होंने कहा कि मतदाताओं का भरपूर प्यार उन्हें मिला है और हमेशा वं सभी के सुख-दुख में शामिल रहेंगी. इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष मनोज गट्टानी सहित अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

