किशनगंज.सदर थाना क्षेत्र के चकला की रहने वाली महिला सकीना खातून ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मामले में आरोपित पति के अलावा ससुराल के छह लोगों के विरुद्ध महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. महिला की शादी पांच वर्ष पूर्व वर्ष 2020 में सदर थाना क्षेत्र के चिकाटोली निवासी कुर्बान अली से हुई थी. शादी के कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक रहा. लेकिन कुछ दिनों बाद से ही पति और ससुराल वाले प्रताड़ित करने लगे. यहां तक की पति और ससुराल वाले मारपीट भी करने लगे. कुछ दिन बाद पीड़ित महिला गर्भवती हो गई. इसके बाद भी आरोपित पति के द्वारा नशे की हालत में पत्नी के साथ मारपीट की जाने लगी जिससे महिला का गर्भपात हो गया. पीड़ित महिला ने घटना की जानकारी अपने मायके वालों को दी. मामले को लेकर पंचायती भी हुई. मायके वालों ने ससुराल के लोगों को काफी समझाया बुझाया. इसके बाद महिला कुछ दिनों तक अपने मायके में रहने लगी. इस बीच पीड़ित महिला गर्भवती हो गई और एक बच्चे को जन्म दिया. महिला दोबारा अपने ससुराल में रहने लगी. कुछ दिनों बाद आरोपित पति महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगा. इस बीच यह पता चला कि आरोपित पति का संबंध किसी दूसरी महिला से हो गया है. पीड़ित महिला ने पति पर दूसरी महिला से शादी कर लेने का भी आरोप लगाया है. 18 जून 2025 को पति और ससुराल वालों के द्वारा पीड़ित महिला के साथ मारपीट कर घर से निकाल दिया गया और महिला तब से अपने मायके में रहने लगी. इसके बाद पीड़ित महिला न्याय की गुहार लगाने महिला थाना पहुंची. महिला थानाध्यक्ष सुनीता कुमारी ने बताया कि महिला के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

