18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पीएम को सुनने पोठिया से पूर्णिया के लिए सैकडों भाजपा कार्यकर्ता रवाना

प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाजपा मंडल के सदस्य सोमवार को पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए निकले

पोठिया प्रखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में भाजपा मंडल के सदस्य सोमवार को पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वागत के लिए निकले. भाजपा नेताओं ने घर-घर संपर्क अभियान चलाकर आमंत्रण पत्र बांटा. वहीं सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आगमन पर छत्तरगाच्छ भाजपा मण्डल से 10 गाड़ियों का काफीला मण्डल अध्यक्ष शोभा रानी मण्डल कोषाध्यक्ष संजय कुमार दास के आवास से पूजा अर्चना कर हर्षोउल्लास के साथ पूर्णिया के लिए प्रस्थान किये. जिसमें क्षेत्र के फाला, मिर्ज़ापुर, दुबनोची, क़स्बा कालियागंज, बुढ़नई आदि पंचायत के सैकड़ों भाजपा कार्यकर्त्ता शामिल रहे. इस दौरान भाजपा मण्डल के नेताओं ने कहा कि विकास को नई उड़ान देने व सीमांचलवासियों को खुशियों की विशेष सौगात देने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां पूरण देवी की धरती पूर्णिया आगमन को लेकर पूरे सीमांचल में उत्साह उमंग व्याप्त है. भाजपा नेता संजय दास ने कहा कि प्रधानमंत्री पूर्णिया से रेलवे हाइवे एयरवे सहित पूरे बिहार के लिए 36 हज़ार करोड़ की विकास की सौगात देंगे जो ना सिर्फ विकसित भारत बल्कि विकसित बिहार के नींव को और मजबूत प्रदान करेगा. इस दौरान मण्डल अध्यक्ष शोभा रानी, मण्डल कोषाध्यक्ष संजय कुमार दास, युवा मण्डल अध्यक्ष नरेन् सिंह, भाजपा कार्यकर्त्ता राजकुमार ठाकुर, भाजपा महिला कार्यकर्त्ता बरनाली देवी, सोनी कुमारी, आदि सेकड़ो की संख्या मे कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel