किशनगंज.श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के द्वारा शुक्रवार को शहर के पश्चिमपाली रोड स्थित एक होटल में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे. इससे पहले पहली बार किशनगंज आगमन पर प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह का जोरदार स्वागत रामपुर चेकपोस्ट के पास किया गया. यहां से जुलूस लेकर सभी कार्यक्रम स्थल पहुंचे. जहा अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष डॉ विक्रम सिंह ने कहा कि संगठन का विस्तार किया जा रहा है इसी उद्देश्य से कार्यक्रम का आयोजन किया गया. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में राजपूत समाज उसी को वोट करेगा जो उनका सम्मान करेगा. वहीं प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि संगठन का विस्तार सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है और हम सभी काफी उत्साहित है. जिलाध्यक्ष रिंकु सिंह ने कहा कि कार्यक्रम में अन्य जिले के संगठन प्रभारी कार्यक्रम में शामिल हुए है. सचिव राजकिशोर सिंह ने कहा कि संगठन को मजबूत किया जायेगा . इस मौके पर जिला महामंत्री संजय सिंह, पूर्णिया जिलाध्यक्ष अमित सिंह, प्रदेश महासचिव आदित्य सिंह, प्रदेश युवाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा, जिला प्रवक्ता पवन सिंह, जिला उपाध्यक्ष वरुण सिंह, मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, कोषाध्यक्ष कुंदन सिंह, मुकेश सिंह, सुचित सिंह राणा,रंजन सिंह, राजकिशोर सिंह, पप्पू सिंह, हितेश सिंह, धनंजय सिंह, बादल सिंह,रविजीत सिंह, गणेश सिंह, सच्चिदानंद सिंह सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

