-महिलाओं के स्वास्थ्य सुधार से ही मजबूत होगा परिवार और समाज
किशनगंजमहिला व किशोरियों का स्वास्थ्य किसी भी समाज की प्रगति और आने वाली पीढ़ियों की मजबूती का आधार है. भारत सरकार व बिहार सरकार 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान राज्यव्यापी स्तर पर संचालित किया जा रहा है. यह अभियान महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा मनाए जा रहे पोषण माह के साथ संयोजित रहेगा. सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं में बढ़ रही बीमारियों जैसे उच्च रक्तचाप, मधुमेह, कैंसर, एनीमिया, मानसिक तनाव और कुपोषण की पहचान करना तथा समय पर रोकथाम एवं उपचार सुनिश्चित करना है.
अभियान के अंतर्गत जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों जिला अस्पताल, अनुमंडलीय अस्पताल, शहरी स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर स्वास्थ्य शिविर लगाए जाएंगे. इनमें महिलाओं और किशोरियों के लिए निम्नलिखित सेवाएं उपलब्ध होंगी .इस अभियान की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें केवल स्वास्थ्य विभाग ही नहीं बल्कि ग्रामीण विकास, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा और सामाजिक संगठनों की भी सक्रिय भागीदारी होगी. आंगनबाड़ी सेविकाएं, आशा कार्यकर्ता, जीविका दीदी और पंचायत प्रतिनिधि महिलाओं को स्वास्थ्य शिविरों तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायेंगे.
विशेष आयोजन : रक्तदान और नि:शुल्क जांच
अभियान अवधि में जगह-जगह रक्तदान शिविर आयोजित की होगी. इसके साथ ही जिला स्तर पर निजी अस्पतालों और क्लीनिकों को भी प्रोत्साहित किया जाएगा कि वे नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर आयोजित करें.
स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की आधारशिला है
जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि स्वस्थ नारी ही सशक्त परिवार और सशक्त समाज की आधारशिला है. इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों को समय पर स्वास्थ्य जांच और उपचार उपलब्ध कराना है. मैं सभी पंचायत प्रतिनिधियों, आशा-आंगनबाड़ी सेविकाओं और जीविका दीदियों से अपील करता हूं कि वे महिलाओं को जागरूक करें और उन्हें शिविरों तक पहुंचाने में मदद करें. यह तभी सफल होगा जब समाज का हर वर्ग इससे जुड़े.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

