गांव-गांव पहुंचेगी सुविधा, हर व्यक्ति को मिलेगा अधिकार
हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को नई रफ्तारकिशनगंज.स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता और पहुंच को मजबूत करने की दिशा में किशनगंज जिले में एक ऐतिहासिक पहल हुई. जहां आमजन अब छोटे-छोटे स्वास्थ्य समस्याएं के लिए शहर की ओर नहीं दौड़ेंगे. वहीं सुदूर गांवों में अब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर लोगों की सेहत के प्रहरी बनेंगे. गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने किशनगंज जिले के विभिन्न प्रखंडों में 07 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और 02 अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण किया. साथ ही 24 और नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास भी किया गया.
नवीन स्वास्थ्य केंद्रों की सौगात, 9 संस्थाओं का उद्घाटन किशनगंज जिले के बहादुरगंज प्रखंड अंतर्गत महराजगंज और पोठिया प्रखंड के टिपिझारी एपीएचसी सहित बहादुरगंज के डोहर, खोदागंज, गोआबाड़ी, चिकाबाड़ी, दिघलबैंक प्रखंड के हरवादांगा, पुरानी तुलसिया और टेढ़ागाछ प्रखंड के हाठगांव में नए हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन हुआ. कुल मिलाकर 07 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और 02 एपीएचसी का शुभारंभ हुआ है, जिनके निर्माण में कुल 7.21 करोड़ रुपये की लागत आई है. उद्घाटन समारोह में स्थानीय विधायक इजहारुल हसन, इजहार अस्फी, पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा सुशांत गोप, जिला पदाधिकारी सहित जिला स्वास्थ्य समिति के चिकित्सा पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी, एवं स्थानीय व्यक्ति शामिल हुए.स्वास्थ्य मंत्री की प्रतिबद्धता: हर घर तक पहुंचाएं स्वास्थ्य की रोशनी
बिहार सरकार के स्वाथ्य मंत्री मंगल पांडेय ने उद्घाटन के मौके पर कहा कि बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सपनों का बिहार को साकार करने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग पूरी तत्परता से काम कर रहा है. हर व्यक्ति को सुलभ, सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा देना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है. किशनगंज जैसे सीमावर्ती और ग्रामीण जिलों में हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त कर हम स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं. उन्होंने बताया कि भविष्य की नींव: 24 और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास, 10.28 करोड़ की लागत स्वास्थ्य मंत्री ने किशनगंज प्रखंड में 2, ठाकुरगंज में 1, कोचाधामन में 16 और बहादुरगंज प्रखंड में 5 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. इन सभी पर कुल 10.28 करोड़ रुपये की लागत आएगी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि वर्ष 2005 के पहले ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधा नाम की कोई चीज नहीं थी. कहीं-कहीं सिर्फ खंडहरनुमा भवन दिखाई देते थे. जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी के लिए अंतरविभागीय समन्वय, ग्राम पंचायतों के माध्यम से जागरूकता सहित अन्य कार्य के लिए जिला प्रशासन एवं जिलाधिकारी सुब्रत सेन का भी आभार प्रकट किया.मानव बल की कमी को किया जाएगा पूरा
स्वाथ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि विभिन्न माध्यमों से यह प्रकाश में आता है कि विभाग में और मानव बल की आवश्यकता है. इसे ध्यान में रखते हुए अगले दो-तीन महीनों में लगभग 41 हजार नई नियुक्तियां करने जा रहे हैं. इससे स्वास्थ्य संस्थानों में मानव बल की कमी को पूरा किया जा सकेगा.
हर गांव तक पहुंचे स्वास्थ्य का अधिकार
सिविल सर्जन डॉ. राज कुमार चौधरी ने बताया कि स्वाथ्य मंत्री मंगल पांडेय के द्वारा जिले के दिए गये सौगात से आज का दिन किशनगंज की स्वास्थ्य प्रणाली के लिए मील का पत्थर है. हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर ग्रामीण जनता को गुणवत्तापूर्ण सेवा उपलब्ध कराने में सक्षम हैं. अब विशेषज्ञ परामर्श, जांच, दवाइयां और टेलीमेडिसिन की सुविधा गांव में ही उपलब्ध है. यह पहल अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधा पहुंचाने की संकल्पना को साकार कर रही है. उन्होंने बताया कि सामूहिक प्रयासों से आएगा बदलाव ये सभी केंद्र केवल ईंट और सीमेंट की इमारतें नहीं हैं, बल्कि यह आम जनता को स्वास्थ्य का अधिकार दिलाने की दिशा में ठोस कदम हैं. सीएचओ, एएनएम और आशा कार्यकर्ताओं के सहयोग से यह प्रणाली हर वर्ग तक पहुंचेगी.समाज की उन्नति, स्वस्थ नागरिकों से ही संभव
जिलाधिकारी विशाल राज ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार सामाजिक समरसता और आर्थिक प्रगति दोनों के लिए आवश्यक है. हम सभी का दायित्व है कि इन सुविधाओं का अधिकतम लाभ उठाएं और लोगों को जागरूक करें. सिविल सर्जन डॉ राज कुमार चौधरी ने बताया कि इस व्यापक पहल से किशनगंज के दूर-दराज़ के गांवों में रहने वाले लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. अब न केवल बीमारियों की समय पर पहचान और इलाज संभव होगा, बल्कि हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर जनभागीदारी और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का केंद्र बनेंगे. यह सचमुच एक स्वस्थ और सशक्त बिहार की नींव रखने की दिशा में एक सुनहरा अवसर है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

