15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रेड क्रॉस दिवस : शिविर में लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर दी दवा

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर किशनगंज प्रखंड अंतर्गत टेउसा पंचायत के पंचायत भवन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया

किशनगंज.

विश्व रेडक्रॉस दिवस पर किशनगंज प्रखंड अंतर्गत टेउसा पंचायत के पंचायत भवन में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. मंगलवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में माता गुजरी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरो ने शिविर में आए लोगों की जांच कर चिकित्सकीय परामर्श दिया. शिविर का उद्घाटन रेडक्रॉस के चेयरमैन सह माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ इच्छित भारत, वॉइस चेयरमैन शंकरलाल महेश्वरी, सचिव मिक़्क़ी साहा, मुखिया साजेदा खातून ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित किया. इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी स्वास्थ्य जांच कराई. चिकित्सा शिविर में बड़ी संख्या में महिलाएं-पुरुष व बच्चों ने चिकित्सा शिविर में जांच कराकर दवा ली. शिविर में वाइरल फीवर, दन्त रोग, नाक, कान, गलारोग, फिजिशियन, हृदय रोग, पेट दर्द, ब्लड शुगर और बीपी की भी जांच की गई. शिविर का उद्देश्य स्थानीय नागरिकों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं ओर उनके घर के पास उपलब्ध कराना और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना है. सचिव मिक़्क़ी साहा ने कहा स्वास्थ्य शिविर में पांच सौ से अधिक लोगों की जांच की गई और उन्हें मुफ्त दवाइयां दी गयी. उन्होंने कहा कि सुदूर क्षेत्र व गांव में आकर सेवा करना और स्वास्थ्य के प्रति लोगो को जागरूक करना बहुत लाभदायक है. उन्होंने कहा कि वर्ल्ड रेडक्रॉस पर कई जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसमें बच्चों में चित्रकला प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस अवसर टेउसा पंचायत के सरपंच मौसिर आलम, वार्ड सदस्य वीरेन्द्र चौहान, सेविका कोहिली देवी, मुखिया प्रतिनिधि टेउसा, मो मैउद्दीन उर्फ कालू, रेडक्रॉस के सदस्य सुरोजित दास, सुमित साहा, सौरभ कुमार, अजय सिंह, डॉ सरबजीत, डॉ मनिंदर पाल गील, डॉ मोहित, डॉ अर्का, डॉ वेंकट, नर्स पल्लवी, पायल, दीपालिता, नेहा, रंजू एवं टेउसा पंचायत स्थानीय लोग मौजूद थे. माता गुजरी यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार सह चेयरमैन रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ इच्छित भारत ने कहा कि रेडक्रॉस मानव सेवा के लिए समर्पित रहती है. उन्होनें कहा कि समाज के हर वर्ग को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए रेडक्रोस प्रतिबद्ध है. विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रों में जहां विशेषज्ञ चिकित्सा सुविधाओं की कमी है, इस प्रकार के शिविर लगने से यह पहल एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित हो सकती है. उन्होंने कहा कि लोगों को नियमित रूप से अपनी स्वास्थ्य जांच करवानी चाहिए और स्वस्थ जीवनशैली अपनानी चाहिए. शिविर का उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और उन्हें स्वस्थ जीवन जीने के लिए प्रेरित करना है. स्वस्थ जीवनशैली में संतुलित भोजन नियमित व्यायाम और पर्याप्त नींद शामिल है. रेडक्रॉस के जागरूकता अभियान व स्वास्थ्य सेवा में सराहनीय कार्य एवं सहयोग के लिये सभी डॉक्टर नर्स समाज सेवी एवं रेड क्रॉस के सदस्यों को धन्यवाद दिया. डॉ इच्छित भारत ने कहा कि जन जन की भागीदारी स्वास्थ्य सेवा के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel