गलगलिया
आलुआ बारी सिलिगुड़ी रेल खंड पर अवस्थित गलगलिया रेलवे स्टेशन को आखिरकार वो सौगात मिल ही गई. जिसका लोग 14 वर्षों से इंतजार कर रहे थे. अब यहां से यात्री सीधे पटना, दिल्ली व कोलकाता जैसे बड़े महानगरों तक ट्रेन से सफर कर सकेंगे. अब पांच महत्वपूर्ण मेल एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव गलगलिया स्टेशन पर होने से यहां लोगों में काफी जश्न का माहौल है. सोमवार को जैसे ही गाड़ी संख्या 13245 गलगलिया रेलवे स्टेशन पहुंची वैसे ही हजारों की संख्या में लोगों ने ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड को माला पहनाकर और मिठाई खिला कर उनका स्वागत किया. सोमवार को कैपिटल एक्सप्रेस ट्रेन रुकी. वही महानंदा एक्सप्रेस कंचनकन्या एक्सप्रेस, बालू घाट इंटरसिटी एक्सप्रेस आज से रुकेगी. दूसरी बड़ी खुशखबरी यह है कि सभी ट्रेनों का ठहराव मिलने से गलगलिया सीमावर्ती क्षेत्र के बाहर रहकर पढ़ाई करने वाले छात्रों और श्रमिकों को सीधा लाभ मिलेगा. नेपाल के काफी लोग यहां से यात्रा करेंगे. जिससे राजस्व में काफी वृद्धि होगी.यात्रा की लागत घटेगी और समय की भी बचत होगी.अब नहीं जाना होगा बड़े जंक्शनों की ओर
अब हजारों यात्रियों को सीधी, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का विकल्प मिलेगा. छात्र, नौकरीपेशा, व्यापारी और मजदूर सभी के लिए यह सुविधा वरदान साबित होगी. यहां के यात्रियों को बड़े जंक्शन जाने की जरूरत नहीं होगी. लोगों ने रेल मंत्रालय, सांसद और अधिकारियों का आभार जताया है. इस मौके पर गलगलिया के स्टेशन प्रबंधक सुजीत कुमार, विशाल गुप्ता सहित पूर्व मुखिया गणेश प्रसाद राय, पंचायत समिति प्रतिनिधि मनोज कुमार गिरी, पूर्व मुखिया बुधन पासवान, गोपाल घोष, जीवन चाकी, कन्हैया सहनी, बुबन शर्मा, धनंजय राय सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

