23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दें: डीएम

जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई.

स्वास्थ्य सेवाओं की व्यापक समीक्षा, जिला पदाधिकारी ने दिए कड़े निर्देश किशनगंज.जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने और संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, गृह प्रसव मुक्त पंचायत अभियान, टीबी उन्मूलन, एनसीडी (गैर-संक्रामक रोग) स्क्रीनिंग और आवश्यक दवाओं की उपलब्धता पर विस्तार से चर्चा हुई. बैठक में सिविल सर्जन डॉ राजेश कुमार, एनसीडीओ, सीडीओ, डीआईओ,जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारी, पिरामल स्वास्थ्य, यूनिसेफ, डब्ल्यूएचओ के जिला प्रतिनिधि सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे. जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जायेगी. एचडब्लूसी और एपीएचसी की सेवाओं की सख्त निगरानी जिला पदाधिकारी ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और एपीएचसी की सेवाओं की गहन समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी एचडब्लूसी और एपीएचसी में रोस्टर का स्पष्ट प्रदर्शन अनिवार्य होगा, जिसमें डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य कर्मियों की उपस्थिति तथा कार्यशैली की जानकारी दी जाएगी. प्रत्येक एपीएचसी में न्यूनतम 1800 ओपीडी प्रति माह सुनिश्चित की जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को प्राथमिक चिकित्सा सुविधा मिल सके. स्वास्थ्य केंद्रों में आवश्यक दवाओं की पूर्ण उपलब्धता अनिवार्य होगी. एपीएचसी में 187 और एचडब्लूसी में 151 आवश्यक दवाएं हमेशा उपलब्ध रहनी चाहिए. रूट चार्ट के अनुसार सभी एचडब्लूसी में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए. गृह प्रसव मुक्त पंचायत अभियान: संस्थागत प्रसव को सर्वोच्च प्राथमिकता सिविल सर्जन डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि जिला पदाधिकारी द्वारा गर्भवती महिलाओं को संस्थागत प्रसव के लिए प्रेरित करने हेतु आशा कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए हैं.अब तक किसी भी ब्लॉक से गृह प्रसव की सूची (लाइन लिस्ट) प्राप्त नहीं हुई है, जिसके लिए तीन दिनों के भीतर सूची प्रस्तुत नहीं करने वाले ब्लॉक के बीसीएम पर कार्रवाई की जाएगी. गृह प्रसव की घटनाओं की निगरानी के लिए पिरामल टीम ब्लॉक स्तर पर निरीक्षण करेगी और तीन दिनों के भीतर डीएम को रिपोर्ट सौंपेगी. गर्भवती महिलाओं की नियमित स्वास्थ्य जांच सुनिश्चित करने और जटिलताओं की समय पर पहचान पर जोर दिया गया. टीबी उन्मूलन अभियान: जांच और उपचार पर विशेष ध्यान टीबी मरीजों की शीघ्र पहचान और समुचित उपचार के लिए समीक्षा बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिये गये. टीबी जांच अभियान को तेज किया जाएगा ताकि मरीजों की जल्द पहचान हो सके.जांच के तुरंत बाद मरीजों को दवा उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा.‘निक्षय मित्र’ योजना के तहत सामाजिक संगठनों और व्यक्तियों को टीबी मरीजों की मदद के लिए प्रेरित किया जायेगा. एनसीडी (गैर-संक्रामक रोग) स्क्रीनिंग को प्राथमिकता गैर-संचारी रोग पदाधिकारी डॉ. उर्मिला कुमारी ने बताया कि ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, कैंसर, हृदय रोग और अन्य गैर-संक्रामक रोगों की नियमित जांच सुनिश्चित करने के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं. हर एचडब्लूसी और एपीएचसी में नियमित स्क्रीनिंग कैंप लगाए जाएंगे. गंभीर रूप से बीमार मरीजों को समय पर उचित उपचार और परामर्श उपलब्ध कराने के लिए विशेष पहल की जाेगी. स्वास्थ्य सेवाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दें: डीएम बैठक के अंत में जिला पदाधिकारी विशाल राज ने कहा कि हमारा उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि जिले के प्रत्येक नागरिक को उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाएं मिलें. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी. उन्होंने सभी स्वास्थ्य कर्मियों, प्रशासनिक अधिकारियों और सामुदायिक संगठनों से अपील की कि वे इन योजनाओं को जमीनी स्तर पर प्रभावी रूप से लागू करें. स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए सभी को मिलकर कार्य करने की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel