किशनगंज जिला पदाधिकारी विशाल राज की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय वेश्म में जिला पर्यावरण समिति, जिला गंगा समिति एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक फोर्स की संयुक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक में पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन एवं सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई व आवश्यक निर्देश दिए गए. जिला पदाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि कम्पोस्ट निर्माण कार्य को प्राथमिकता देते हुए इसकी प्रगति रिपोर्ट नियमित अंतराल पर उपलब्ध कराई जाए. रमजान नदी क्षेत्र में नाला आउटलेट की वर्तमान स्थिति स्पष्ट करने लिये विस्तृत नक्शा (मैप) तैयार करने का निर्देश दिया गया, ताकि जल प्रदूषण की रोकथाम के लिए आवश्यक कार्रवाई प्रभावी रूप से सुनिश्चित की जा सके. नगर निकाय को निर्देशित किया गया कि जिले में कचरा डंपिंग स्थलों की संख्या, उपलब्ध कुल मजदूरों, स्वीपरों एवं ड्राइवरों की स्थिति तथा कार्य प्रबंधन से संबंधित विस्तृत प्रतिवेदन यथाशीघ्र प्रस्तुत किया जाए. डीएम ने निर्देश दिया कि जिले के 5-10 प्रमुख अस्पतालों का स्थलीय निरीक्षण कर बायोमेडिकल अपशिष्ट के संग्रह, निस्तारण एवं सुरक्षा उपायों की विस्तृत समीक्षा की जाए. इस संबंध में एक सप्ताह के भीतर विशेष रिपोर्ट प्रस्तुत करने तथा आवश्यकतानुसार उचित कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया गया. पथरी या बालू परिवहन से उत्पन्न होने वाले वायु प्रदूषण पर नियंत्रण हेतु जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी परिवहन वाहनों पर ग्रीन कवर (कवरिंग शीट) का उपयोग अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाए. इसके अतिरिक्त, इस व्यवस्था के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए लाउडस्पीकर एवं अन्य उपयुक्त माध्यमों का उपयोग किए जाने का भी निर्देश दिया गया. साथ ही, निर्धारित नियमों का अनुपालन नहीं करने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया. जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि आगामी तीन से चार माह के भीतर सिंगल यूज़ प्लास्टिक प्रतिबंध को पूर्णतः प्रभावी बनाने हेतु एक समर्पित टास्क फोर्स का गठन किया जाए, ताकि प्रतिबंध के क्रियान्वयन में गति और सख़्ती सुनिश्चित की जा सके. बैठक में सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, एवं अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

