किशनगंज. गायत्री परिवार किशनगंज के कार्यकर्ताओ ने पूर्व कृषि निदेशक भारत सरकार व कृषि वैज्ञानिक श्री पी पी सिन्हा से बहादुरगंज प्रखण्ड के रहमानगंज ग्राम स्थित उनके पैतृक आवास पर शिष्टाचार भेंट की. इस मुलाकात मे जिला आन्दोलन प्रभारी मनोज कुमार एवं बहादुरगंज प्रखण्ड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मिलित थे. कार्यकर्ताओं ने उनके मंगलमय जीवन की कामना करते हुए गायत्री महामंत्र का उच्चारण किया उन्हें अंगवस्त्र देकर देवस्थाना का चित्र एवं गुरु जी का साहित्य भेंट किया. आन्दोलन प्रभारी मनोज कुमार ने गायत्री परिवार के सप्त आन्दोलन अंतर्गत जिले मे चलाये जा रहे सभी रचनात्मक कार्यो के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने श्री पी पी सिन्हा से जो स्वयं लेखक, समाज सेवी भी है उन्हें अपनी प्रतिभा एवं योग्यता के माध्यम से युग ऋषि पंडित राम शर्मा आचार्य के युग निर्माण योजना को आगे बढ़ाने के लिए सादर निवेदन किया. वरिष्ठ कार्यकर्ता भाई मदन ने उनसे अनुरोध किया कि वह अपनी लेखनी के माध्यम से गायत्री मंत्र के विशेषता को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करे. श्री सिन्हा ने गायत्री परिवार के कार्यों की सराहना करते हुए सभी कार्यों के सम्पादन में यथासंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया. इस मौके पर जिला आन्दोलन प्रभारी मनोज कुमार, वरिष्ठ कार्यकर्ता हीरा बसाक, प्रखण्ड प्रभारी केदारनाथ सोनार, युवा कार्यकर्ता शंकर ठाकुर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

