पोठिया. पोठिया थाना परिसर में पोठिया सीओ मोहित राज,अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार की अगुवाई में जनता दरबार का आयोजन किया गया. भूमि विवाद के दस नये मामले आगामी शनिवार को सुनवाई के लिए दायर किये गए है. जिन्हें अंचल कार्यालय से दोनों पक्षों को नोटिस तामिला किया जाएगा और निर्धारित तिथि पर दोनों पक्ष अपना-अपना संबंधित दस्तावेज पदाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगें.जिसके बाद आगे भी कार्रवाई की जाएगी. जनता दरबार मे अंचल अधिकारी या अंचल निरीक्षक तथा थानाध्यक्ष की मौजूदगी में मामला निष्पादित किया जाना है. जमीनी विवाद को लेकर इलाके में आये-दिन मारपीट जैसे घटनाएं आम हो गयी है.ऐसी घटनाएं न हो इसके लिए सरकार ने जनता दरबार का आयोजन प्रत्येक थाना में शनिवार को किए है. दरबार मे नए पुराने सहित चार मामले ऑन द स्पॉट निष्पादन किए गए. दरबार में सीओ मोहित राज, अपर थाना अध्यक्ष विपिन कुमार, पीएसआई प्रदीप कुमार एवं विभिन्न पंचायतों से आए फरियादी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है