किशनगंज समाहरणालय स्थित एनआइसी कक्ष में स्थानीय सांसद डॉ मोहम्मद जावेद की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा 21 जनवरी को किशनगंज जिला में प्रगति यात्रा में आये थे. इस दौरान की गई घोषणाओं के आलोक में सोमवार को रमजान नदी के डिसिल्टेशन, चैनलाइजेशन एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास किया गया. यह कार्य जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना के द्वारा स्वीकृत किया गया है, जिसकी प्रशासनिक स्वीकृति की राशि 987.01 लाख रूपये है. यह कार्य ढेकसारा पुल से मझिया पुल तक कुल 9.45 किमी की लंबाई में किया जाएगा, जिसका लक्ष्य 31 जनवरी 2026 तक पूरा करने का है. साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा भवन निर्माण विभाग के अंतर्गत जिले में प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन और प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन का शिलान्यास किया गया. इन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन से जिले के प्रशासनिक तंत्र को सुदृढ़ता मिलेगी तथा जनहित से जुड़े कार्यों की गुणवत्ता एवं गति में उल्लेखनीय सुधार होगा. इस मौके पर कोचाधाम विधायक हाजी इजहार असफी के अलावे संबंधित विभाग के पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

