10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डायट किशनगंज में शिक्षकों का पांच दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चकला किशनगंज में उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा (11-12)के 179 शिक्षक,शिक्षिकाओं के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को हुई.

-गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए नई शिक्षण विधियों पर जोर. किशनगंज.जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चकला किशनगंज में उच्च माध्यमिक विद्यालय कक्षा (11-12)के 179 शिक्षक,शिक्षिकाओं के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार को हुई.इस प्रशिक्षण का उद्देश्य विद्यालयों में बच्चों को स्तरीय शिक्षा प्रदान करना है. उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए डायट किशनगंज की प्रभारी प्राचार्या डा गुफराना बेगम ने कहा कि शिक्षकों को समय-समय पर प्रशिक्षित करना आवश्यक है.उन्होंने जोर दिया कि शिक्षा एक निरंतर प्रक्रिया है और शिक्षकों को नई शिक्षण विधियों,प्रौद्योगिकी तथा छात्रों की बदलती जरूरतों के बारे में लगातार अपडेट रहना चाहिए. प्रशिक्षण की रूपरेखा बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक सत्र महत्वपूर्ण है.इन सत्रों का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को प्रभावी ढंग से पढ़ाने,छात्रों को सीखने में मदद करने और शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना है.उन्होंने बताया कि इसका लक्ष्य शिक्षा की गुणवत्ता, समानता और समावेशन में सुधार करना है.उन्होंने कहा कि प्रत्येक बच्चे के शारीरिक, मानसिक और सामाजिक विकास की जिम्मेदारी शिक्षकों पर है.पांच दिवसीय इस कार्यक्रम में शिक्षकों को उनके विषयों में नई शिक्षण तकनीकों और उपचारात्मक शिक्षण विधियों की जानकारी दी जा रही है. इसका लक्ष्य विद्यालयों में शैक्षणिक गुणवत्ता को और अधिक बेहतर बनाना है.इस अवसर पर प्रभारी प्राचार्या डॉ गुफराना बेगम, प्रशिक्षण प्रभारी विजय कुमार, हॉस्टल इंचार्ज मो आरिफ हुसैन, रिसोर्स पर्सन मो शगल अहमद, एडमिन कंसल्टेंट चंद्रशेखर कुमार,हाउसकीपिंग सुपरवाइजर मिन्नतुल्लाह सहित सभी शिक्षक,शिक्षिकाएं उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel