15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पिकअप वैन से तस्करी के पांच मवेशी जब्त, एक तस्कर गिरफ्तार

पोठिया-रामगंज मुख्य सड़क के नौकट्टा गांव के समीप मंगलवार को पुलिस ने एक पिकअप वाहन से पांच मवेशियों को जब्त किया है

पहाड़कट्टा. पोठिया-रामगंज मुख्य सड़क के नौकट्टा गांव के समीप मंगलवार को पुलिस ने एक पिकअप वाहन से पांच मवेशियों को जब्त किया है. तस्कर मवेशियों को पोठिया के रास्ते पश्चिम बंगाल के रामगंज ले जाने की फिराक में थे. पोठिया पुलिस की सतर्कता से वाहन चालक समेत मवेशियों को जब्त कर थाना में तत्काल सूरक्षार्थ रखा गया है. ईधर पुलिस पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कांड दर्ज कर आरोपित वाहन चालक को जेल भेजने की तैयारी में जुटी है. मिली जानकारी के अनुसार पोठिया थानाध्यक्ष अंजय अमन को गुप्त सूचना मिली थी कि पोठिया के रास्ते पशु तस्कर एक पिकअप वाहन में पांच मवेशियों को लादकर रामगंज भेजने की फिराक में है. जिसके बाद पुलिस एक्टिव हुई और पोठिया चौक पर वाहन के पहुंचते ही तलाशी शुरू कर दी गयी. इस दौरान एक पिकअप वाहन निबंधन संख्या डब्ल्यूबी59ए 6719 में लदे मवेशियों से सम्बंधित कागजात की मांग की गयी, लेकिन चालक द्वारा जांच के दौरान कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया. जिसके बाद पुलिस के द्वारा चालक को हिरासत में लेते हुए मवेशियों से लदी वाहन को जप्त कर थाना लाया गया. गिरफ्तार वाहन चालक रफीकुल आलम (30) पिता मो फरीद साकिन टेपीभीठा थाना चौपड़ा पश्चिम बंगाल का रहने वाला बताया जा रहा है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अंजय अमन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पांच मवेशियों को जप्त किया गया है. उन्होंने कहा कि पशु तस्करी, अवैध बालू खनन एवं प्रतिबंधित शराब के लिए गश्ती दल को सख्त निर्देश दिए गए है. ऐसे तत्वों को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जाएगा. यह अभियान क्षेत्र में लगातार जारी रहेगी. कांड दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. मौके पर थानाध्यक्ष अंजय अमन, अपर थानाध्यक्ष विपिन कुमार सिंह, एसआई प्रदीप कुमार, एएसआई शलेंद्र कुमार मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel