बहादुरगंज. रोजगार का झांसा देकर 17 वर्षीया नाबालिग को अनैतिक धंधे में लाने के कुत्सित प्रयास का मामला प्रकाश में आया है. जहां पीड़िता के बयान पर बहादुरगंज पुलिस में पॉक्सो एवं ट्रैफिक प्रीवेंशन एक्ट के तहत संलिप्त तहसीम कौसर उर्फ बाहुबली साकिन जितवारपुर चौक समस्तीपुर के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. बहादुरगंज पुलिस ने ट्रैफिकिंग के धंधेबाज बाहुबली को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में किशनगंज जेल भेज दिया है. गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष निशिकांत कुमार ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने उक्त कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस मामले की बिंदुवार छानबीन में जुटी है. इससे पहले पीड़िता सुष्मिता देव शर्मा पिता सुवल देव शर्मा साकिन बमुआ थाना रामगंज जिला उत्तर दिनाजपुर ने पुलिस में शिकायत दी है कि दूर के मुंह बोली भाभी के पति नामजद आरोपी ने किस तरह रोजगार व नौकरी का झांसा देकर उसे पहले बहादुरगंज बुलाया एवम फिर देह व्यापार जैसे अनैतिक खेल में धकेलने का कुत्सित प्रयास किया. जहाँ वह मांजरे को समझ किसी तरह आरोपी को चकमा देकर बहादुरगंज के एल आर पी चौक चली गयी. हालांकि आरोपी यहीं नहीं रुका एवम तुरंत ही अपने बुलेट बाइक में सवार होकर एल आर पी चौक स्थित स्थल पर आ पहुंचा. फिर से जोर – जबर्दस्ती कर उस स्थल में लाने का खूब प्रयास किया. इस बीच चौक पर हो – हल्ला के दौरान आरोपित फरार हो गया. इतने में पुलिस की गाड़ी भी स्थल पर आ पहुंची. जिससे वह अनैतिक धंधे के चक्कर मे जाने से सुरक्षित बच निकली. समूचे प्रकरण की चर्चा क्षेत्र में लोगों की जुबान पर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है