किशनगंज.
जिले के चारों विधान सभा क्षेत्रों में मतदान केंद्रों पर तैनात वोलेंटियर टू के रूप में तैनात शिक्षिकाएं मताधिकार से वंचित रह जायेंगी. जिले में 1366 मतदान केंद्रों पर वोलेंटियर टू के रूप में मतदाताओं का मोबाइल रखने का जिम्मा शिक्षिकाओं को सौंपा गया है. प्रतिनियुक्त मतदान केंद्र से वैसे मतदान केंद्र जहां इनका नाम मतदाता के रूप में अंकित है, के बीच की दूरी 10 से 15 किमी है. जहां मतदान के दिन अपनी डयूटी छोड़कर महिला शिक्षिकाओं का पहुंच पाना असंभव है. ऐसी स्थिति में ये अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर पायेंगी. इन्हें पोस्टल बेलैट की सुविधा भी नहीं मिली थी. ऐसी परिस्थिति में 1366 महिला शिक्षिका मतदाता मताधिकार से वंचित रह जायेंगी. इस संबंध में सभी चार विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारियों ने पत्र जारी कर वालिंटियर की तैनाती कर दी है. इस संबंध में किशनगंज निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम अनिकेत कुमार ने बताया कि इस संबंध में बीडीओ से बात कर समस्या का निदान निकाल लिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

