किशनगंज. मुस्लिम समाज के लोगों ने वक्फ संशोधन विधेयक के विरोध में काली पट्टी बांध कर शुक्रवार को अलविदा जुम्मा की नमाज अदा की. मुस्लिमों की बड़ी संस्था ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड द्वारा रमजान के आखिरी जुमे की नमाज में काली पट्टी बांधने की अपील की गई थी, जिसके बाद शहर में अलविदा जुमे की नमाज से पूर्व उन लोगों ने पहले काली पट्टी बांधी. शहर के मोतीबाग रहमानी कॉलोनी जामा मस्जिद से नवाज पढ़कर बाहर निकले शाहीद रब्बानी ने कहा कि हम लोग इस बिल का विरोध करते हैं. सरकार को इस कानून को वापस लेना चाहिए. केंद्र सरकार का बिल मोहम्मद खुर्शीद रब्बानी ने कहा कि सरकार जिस तरह से वक्फ संशोधन विधेयक लाना चाहती है वो हमें मंजूर नहीं है. उन्होंने कहा कि इस कानून को हर हालत में वापस लेना चाहिए. मोहम्मद खुर्शीद ने कहा कि हम लोग इस कानून से खुश नहीं है. इस कानून को सरकार को वापस लेना चाहिए. केंद्र सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है, लेकिन हम होने नहीं देंगे. उन्होंने कहा कि यह काला कानून को हर हालत में वापस लेना होगा वरना आगे बड़ा आंदोलन करेंगे. नमाज अदा करने के बाद मस्जिद के बाहर निकले लोगों ने सरकार से बिल को वापस लेने की मांग दोहराई. उन्होंने कहा कि जब तक बिल वापस नहीं होगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा. उनका कहना है कि वक्फ बोर्ड बिल में कई खामियां हैं, जो मुस्लिम समुदाय के हितों के खिलाफ हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने उनकी मांगों को अनदेखा किया, तो वे सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है