पौआखाली प्रभात खबर के इलेक्शन एक्सप्रेस की टीम बुधवार को बहादुरगंज विधानसभा क्षेत्र के पौआखाली के डाकबंगला चौक पर पहुंची. यहां पर चौराहे पर चर्चा के दौरान लोगों ने कहा कि एनडीए की सरकार में क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क बिजली एवं अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण अभूतपूर्व काम हुआ है. इसलिए इस बार भी सरकार एनडीए की ही बनने जा रही है. साथ ही ठाकुरगंज विधानसभा क्षेत्र में भी इस बार परिवर्तन की लहर देखने को मिलेगी. वहीं कुछ लोगों ने कहा कि एनडीए के शासनकाल में इलाके में बेरोजगारी और पलायन सबसे बड़ा मुद्दा है. किशनगंज के युवाओं के रोजगार आदि के लिए एनडीए सरकार ने कोई उद्योग-धंधा नहीं लगाया. इस कारण यहां के युवा अन्य प्रदेशों में जाकर आजीविका जुटाने को मजबूर हैं. लोगों ने कहा कि पौआखाली नगर के सरकारी अस्पताल को पीएचसी में तब्दील कर सुविधाओं को बढ़ाने की जरूरत है. शिक्षा में भी सुधार की जरूरत है. सिर्फ आधारभूत संरचनाओं को खड़ा कर देने से शिक्षा का स्तर नहीं सुधरेगा, बल्कि शिक्षा नीति में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुधार की जरूरत है. लोगों ने कहा कि नदियों से घिरा यह क्षेत्र बरसात में कटाव की तबाही झेलने को विवश है. इसलिए नदियों के तटबंधों को बांधने की आवश्यकता है. सड़कों का निर्माण अवश्य हो रहा है, लेकिन सड़कों के गुणवत्तापूर्ण निर्माण की दिशा में सरकार की नीति ठीक नहीं है. कुछ लोगों ने कहा कि अबकी बार सत्ता परिवर्तन होकर रहेगा और राजद-कांग्रेस वाले महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस चर्चा में दिलीप दास, हबेबुर रहमान, इस्माईल, आलम, नईम, नैय्यर आदि ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

